ऑटो स्टैण्ड की रेलिंग हो गई चोरी, बन गया कार पार्किंग; अवैध पार्किंग से कराह रहा पूरा शहर


जबलपुर, शहर के ऑटो स्टैण्ड पूरी तरह बदहाल हो चुके हैं। ऑटो स्टैण्ड में लगी रेलिंग चोरी हो गई हैं, वहीं जो स्थान ऑटो खड़े करने अधिकृत किया गया था, वहाँ कारें पार्क होने लगी हैं। मजबूरी में ऑटो चालकों को सड़क पर ही खड़े होकर सवारियाँ भरनी पड़ रही हैं। इस पूरी अव्यवस्था से ट्रैफिक पुलिस जानकर भी अनजान बनी हुई है।

तकरीबन साल भर पहले शहर के एक दर्जन से अधिक चौराहों-तिराहों पर ऑटो स्टैण्ड तैयार किए गए थे। ऑटो स्टैण्ड बनाने का मकसद ऑटो को एक विधिवत स्थान मुहैया कराना था, जहाँ खड़े होकर ऑटो चालक सवारियों का इंतजार कर सकें और अराजक हो चले ऑटो चालकों की वजह से शहर की बेढँगी हो चुकी यातायात व्यवस्था पटरी पर आ सके।

लाखों रुपए बर्बाद
उक्त ऑटो स्टैण्ड को तैयार करने में लाखों की राशि खर्च की गई थी, जिनमें निर्धारित स्थान पर ब्रिक्स टाइल्स, रेलिंग, सूचानात्मक बोर्ड आदि शामिल थे। जो अब धीरे-धीरे नदारद होते जा रहे हैं।

यहाँ बनाए गए हैं ऑटो स्टैण्ड
तीन पत्ती, मॉडल रोड, रानीताल, दमोहनाका, गोहलपुर, अधारताल तिराहा, मेडिकल, घमापुर चौक, हाईकोर्ट चौराहा, घंटाघर, नौदरा, छोटी लाइन चौराहा, बंदरिया तिराहा आदि। इनमें से लगभग सभी ऑटो स्टैण्ड के बुरे हाल हैं। न तो ऑटो के लिए स्थान बचा है और न ही सवारियों के खड़े होने के लिए।

Post a Comment

Previous Post Next Post
eaglenews24x7

क्या कहते है सितारे