
जबलपुर, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष के निर्देशन में, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री शरद भामकर एवं जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री मोहम्मद जिलानी, पैनल अधिवक्ता श्री हीरासिंह बैस एवं विधि-इंटर्न सुश्री पूजा सिंह की उपस्थिति में आज बंदियों के हितार्थ केन्द्रीय जेल जबलपुर में विधिक जागरूकता अभियान के अंतर्गत शिविर का आयोजन कोविड-19 महामारी के मार्गदर्शी सिद्धांतो का पालन करते हुए किया गया। शिविर में उपस्थित विधि अधिकारी श्री अशोक सिंह द्वारा पूर्व की भांति पुनः पैनल अधिवक्ता की वीडियों कान्फ्रेंसिंग अथवा भौतिक मुलाकात की सुविधा प्रारंभ करने तथा पैनल अधिवक्ताओं को बंदियों से निरंतर संपर्क में रहने हेतु मुलाकात के लिए निर्देशित करने हेतु सचिव महोदय से आग्रह किया गया। जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री मोहम्मद जिलानी द्वारा जेल में परिरूद्ध महिला बंदियों एवं उनके परिजनों के आधारकार्ड, मतदाता पहचान पत्र जैसे आवश्यक दस्तावेज जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से बनवाये जाने की योजना की जानकारी दी गई। सचिव विधिक प्राधिकरण के विभिन्न स्तर, विधिक सहायता हेतु पात्रता एवं बंदियों के अधिकार तथा प्लीवार्गेनिंग के अंतर्गत प्रकरणों के निराकरण आदि की जानकारी दी गई। अभियान में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री शरद भामकर द्वारा बंदियों की समस्याएं सुनी गई एवं उनका निराकरण भी किया गया। शिविर में उप जेल अधीक्षक श्री मदन कमलेश द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया तथा मंच का संचालन सहायक जेल अधीक्षक श्री राकेश मोहन उपाध्याय द्वारा किया गया। शिविर में उप जेल अधीक्षक श्री राजेन्द्र प्रसाद मिश्र, वरिष्ठ परिवीक्षा एवं कल्याण अधिकारी श्री रामदास उमाडे तथा सहायक जेल अधीक्षक श्रीमती अंजू मिश्रा एवं अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहें।