खाद्य सामग्री के विक्रय को रोकने कई मिठाई दुकानों की जांच


जबलपुर, त्यौहारों के दौरान मिलावटी खाद्य सामग्री के विक्रय को रोकने प्रशासनिक अधिकारियों एवं खाद्य सुरक्षा विभाग के दलों ने आज कई मिठाई दुकानों की आकस्मिक जांच की। जांच के दौरान मिलावट के संदेह पर खाद्य सामग्रियों के सेम्पल भी परीक्षण हेतु लिये गये।

संयुक्त् कलेक्टर नम: शिवाय अरजारिया के मुताबिक कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा के निर्देशानुसार मिलावटी खाद्य पदार्थों को रोकने की जा रही आकस्मिक जांच के दौरान बिलहरी स्थित शिवा स्वीट्स से बेसन के लड्‌डू, काँचघर स्थित नागेश गुप्ता स्वीट्स से इमरती एवं यहीं पर स्थित अपना स्वीट्स से पेडा का सेम्पल परीक्षण हेतु लिया गया। इसी तरह नौदरा ब्रिज स्थित व्ही-टू मार्ट से चिवड़ा नमकीन, मिक्स नमकीन एवं कोकोनट जेली का सेम्पल परीक्षण हेतु लिया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post
eaglenews24x7

क्या कहते है सितारे