दुकानों पर कोरोना प्रोटोकॉल का पालन हो : कलेक्टर श्री शर्मा


जबलपुर, त्यौहारों के दौरान बाजारों में खरीददारी के लिये बढ़ती भीड़ को देखते हुये प्रशासन द्वारा व्यापारियों से की गई अपील का असर दिखाई देने लगा है । कोरोना के संक्रमण से खुद अपनी और ग्राहकों की सुरक्षा के लिये व्यापारियों ने दुकानों पर सेनिटाइजर एवं मास्क रखना प्रारम्भ कर दिया है । कई बड़े व्यापारिक प्रतिष्ठानों एवं शो-रूम पर कोरोना से बचने के उपायों सबंधी बैनर और पोस्टर लगाये गये हैं । साथ ही ग्राहकों के बीच दो गज की दूरी बनाये रखने मार्किंग भी की गई है । ज्ञात हो कि कुछ दिन पहले कलेक्टर कार्यालय में व्यापारी संघों के साथ आयोजित की गई बैठक में प्रशासन की ओर से बाजार में बढ़ती भीड़ को देखते हुये दुकानों पर कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने का अनुरोध व्यापारियों से किया गया था । कलेक्टर कर्मवीर के निर्देशानुसार बुलाई गई इस बैठक में अपर कलेक्टर संदीप जीआर ने कोरोना का संक्रमण दुबारा न बढे इसके लिये प्रशासन द्वारा किये जा रहे प्रयासों में सहभागी बनने व्यापारियों का आव्हान किया था ।

Post a Comment

Previous Post Next Post
eaglenews24x7

क्या कहते है सितारे