आज से चलेगा ''मिशन मास्क - जबलपुर जीतेगा, कोरोना हारेगा''


जबलपुर, कोविड-19 की रोकथाम के लिए कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा के निर्देशन में 12 अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक "मिशन मास्क- जबलपुर जीतेगा, कोरोना हारेगा" जन जागरण अभियान चलाया जायेगा। अभियान के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग के मैदानी स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता, महिला बाल विकास विभाग की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका व स्वयंसेवी सामाजिक संगठन के सदस्यों का संयुक्त दल गठित कर जबलपुर के समस्त ग्राम एवं बस्तियों में घर-घर जाकर जबलपुर की नागरिकों से मास्क लगाने का आग्रह करेंगे। इस दौरान वे मास्क वितरण करेंगे और मास्क लगाकर ही संवाद करेंगे ।सोशल डिस्टेंसिंग के पालन करने के साथ कोविड-19 संक्रमण के लक्षण जैसे स्वाद का जाना ,सर्दी- खासी, बुखार होने पर निकट के फीवर क्लिनिक में कोविड जांच करवाने की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। कोविड कमांड सेंटर के 24 घंटे कार्यरत दूरभाष 0761-26 37500 से 2637505 टोल फ्री नंबर 1075 की जानकारी सभी को देंगे तथा घरों में उपस्थित सदस्यों को कोविड-19 के लिए कोविड सुरक्षा संकल्प भी दिलाएंगे ।उन्होंने कहा कि घरों में संपर्क के दौरान संपर्क कर्ता स्वयं मास्क लगाकर एवं सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुये संवाद करेंगे।

कलेक्टर श्री शर्मा ने जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास को निर्देशित किया है कि वे शीघ्र ही इस अभियान के बारे में सीडीपीओ,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सुपरवाइजर को तत्काल जानकारी देना सुनिश्चित करें।

Post a Comment

Previous Post Next Post
eaglenews24x7

क्या कहते है सितारे