अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर जिले भर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कलेक्टर श्री शर्मा ने किया पेंटिंग प्रदर्शनी का शुभारंभ


जबलपुर, जिले स्तर पर विभाग के तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर सेंट थॉमस स्कूल जबलपुर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन आज 11 अक्टूबर को प्रातः 11:00 बजे से किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में डॉक्टर रेणु पांडे के मार्गदर्शन में संयोजित बाल भवन की भूतपूर्व छात्र यशी पचोरी एवं तान्या बड़कुल की पेंटिंग प्रदर्शनी का शुभारंभ फीता काटकर कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा द्वारा किया गया ।

कार्यक्रम में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत किए जा रहे कार्यक्रमों के लिए सुश्री उन्नति तिवारी को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम की तथा रत्निका श्रीवास्तव बाल विवाह रोको अभियान लाडो अभियान की ब्रांड एंबेसडर बना कर उनकी ताजपोशी की गई।

मनीषा राज एवं तान्या राज का सम्मान

करीब 17 वर्ष पूर्व श्रीमती मनीषा राज को प्रथम पुत्री के जन्म पर पति द्वारा गंभीर रूप से शारीरिक मानसिक प्रताड़ित किया गया था तथा शारीरिक यंत्रणा देते हुए मनीषा को जंगल में घायल अवस्था में फेंका गया था । श्रीमती मनीषा राज ने पूरी दृढ़ता के साथ अपनी बेटी को शिक्षित करने तथा सुयोग्य बनाने की कोशिश की है । इसके लिए संघर्ष का सम्मान से श्रीमति राज तथा कुमारी तान्या राज को सम्मानित किया जायेगा । इस अवसर पर पीसीपीएनडीटी एक्ट तथा उसपर केंद्रित जानकारी पर तकनीकी सत्र डॉक्टर मनीष मिश्रा, सीनियर रेडियोलॉजिस्ट डॉ प्रियंका गुबरेले एवं डॉ श्रुति असाटी द्वारा द्वारा किया गया। अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर विस्तृत जानकारी देते हुए जिला कार्यक्रम अधिकारी एम एल मेहरा ने अपना वक्तव्य दिया ।

अध्यक्षीय संबोधन में कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा ने कहा कि सरकार और महिला बाल विकास के साथ-साथ समस्त शासकीय विभाग के अलावा जन सामान्य एवं समाज की जिम्मेदारी है कि हम बेटियों को मजबूत बनाएं तथा उन्हें विकास के अवसर प्रदान करने निरंतर कोशिश करते रहे। इस अवसर पर बाल भवन के बच्चों द्वारा डॉ शिप्रा सुल्लेरे के इरफान झांसी द्वारा लिखे गए बालिका सशक्तिकरण गीत का गायन तथा मोहनी मोघे द्वारा कोरियोग्राफ शक्ति वन्दना कथक नृत्य की प्रस्तुति की गई

कोविड-19 में संलग्न महिला डिप्टी कलेक्टर्स, महिला बाल विकास परियोजना अधिकारियों, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं तथा उत्कृष्ट सेवा विद्यालयों के प्राचार्यों को सम्मानित किया गया । कार्यक्रम का कुशल संचालन किशोरी बालिका गायिका एवं विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धि हासिल करने वाली बालिका उन्नति तिवारी ने किया । बालिकाओं द्वारा बनाई गई रंगोली सज्जा विशेष रुप से सराहनीय रही। इस अवसर पर महिला बाल विकास विभाग के अधिकारियों शिक्षा विभाग के जिला शिक्षा अधिकारी डॉ सुनील नेमा की उपस्थिति एवं उल्लेखनीय रही । आभार प्रदर्शन रीता हरदहा द्वारा किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post
eaglenews24x7

क्या कहते है सितारे