बिहार में राजद की नहीं दो तिहाई बहुमत के साथ एनडीए बनाएगी सरकार: नित्यानंद


पटना । भाजपा नेता और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने एक बार फिर बिहार में एनडीए सरकार बनने का दावा किया है। उन्होंने कहा कि बिहार में राजद की सरकार बनाने का कोई सवाल ही नहीं है क्योंकि एनडीए दो तिहाई बहुमत के साथ सरकार बनाएगी और नीतीश कुमार ही बिहार के मुख्यमंत्री बनेंगे। इससे पहले नित्यानंद ने राजद के मुख्यमंत्री कैंडिडेट तेजस्वी पर हमला करते हुए कहा कि वे कभी भी बिहार के लोगों से अपने निवास पर नहीं मिले और न ही किसी को एक गिलास पानी की भी पेशकश की। आपको बता दें कि इससे पहले बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान चुनावी जनसभा में भाजपा नेता और केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राये ने कहा था कि बिहार में राजद की जीत होने पर राज्य में कश्मीर के आतंकवाद पनाह लेंगे। इससे सियासी बवाल मचा था। विपक्ष ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया दी थी। और इस बयान को चुनावों के दौरान ध्रुवीकरण होने से जोड़कर देखा जा रहा था। नित्यानंद के बयान का भाजपा ने बचाव भी किया था। भाजपा के प्रभारी महासचिव भूपेंद्र यादव ने कहा था कि इसे तोड़-मरोड़ कर देखा जा रहा है। कांग्रेस पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एक वीडियो संदेश जारी किया है। उन्होंने बिहार और केंद्र की सरकारों को 'बंदी सरकार' करार दिया है। इतना ही नहीं, उन्होंने यह भी कहा कि बिहार सरकार अहंकार में डूब चुकी है और अपने रास्ते से भटक गई है। कांग्रेस अध्यक्षा ने कहा कि एनडीए सरकार की ना तो उनकी करनी अच्छी है और ना ही कथनी। उन्होंने कहा, 'नोटबंदी, तालाबंदी, व्यापारबंदी, आर्थिकबंदी, खेत-खलिहान बंदी, रोटी-रोजगार बंदी। इसीलिए, बंदी सरकार के खिलाफ अगली नस्ल और अगली फसल के लिए एक नए बिहार के निर्माण के लिए, बिहार की जनता तैयार है। अब बदलाव की बयार है। क्योंकि बदलाव जोश है, ऊर्जा है, नई सोच है और शक्ति है। अब नई इबारत लिखने का समय आ गया है।'

Post a Comment

Previous Post Next Post
eaglenews24x7

क्या कहते है सितारे