ग्रामवासी एवं राहगीरों ने देखा टॉयलेट के गड्ढे पर आराम कर रहा था,घड़ियाल का बच्चा।घड़ियाल के बच्चे के मिलने से ग्राम में मचा हड़कंप।जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर........

ग्रामवासी एवं राहगीरों ने देखा टॉयलेट के गड्ढे पर आराम कर रहा था,घड़ियाल का बच्चा।घड़ियाल के बच्चे के मिलने से ग्राम में मचा हड़कंप।जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर........
पन्ना के ग्राम मंडला पर्यटक में आए दिन मगरमच्छ के बच्चे घरों में निकल रहे हैं,जिससे लोगों में डर की स्थिति निर्मित हो गई है। अभी कुछ दिन पहले ही सड़क के किनारे मगरमच्छ का बच्चा देखा गया था।आज एक बार फिर ग्राम मंडला में आदिवासी बस्ती में एक बार फिर मगर का बच्चा टॉयलेट के लिए बनाए गड्ढे में गिर गया।
मगरमच्छ का बच्चा
ग्रामीण जनों का कहना है,कि गांव में यह कोई पहली घटना नहीं है।कि मगरमच्छ का बच्चा पर्यटक ग्राम मंडला में दिखाई दिया हो क्योंकि जमीन में जैसे ही वाटर लेवल घटता है।वैसे ही इन गड्ढों में मगरमच्छ के बच्चे दिखाई देने लगते हैं,क्योंकि इस ग्राम के बाजू से केन नदी लगी है और केन नदी मे अधिक संख्या में घड़ियाल हैं यही कारण है कि यह घड़ियाल पास समीप लगे ग्राम की ओर पहुंच जाते हैं।
पन्ना के ग्राम मंडला पर्यटक में आए दिन मगरमच्छ के बच्चे घरों में निकल रहे हैं।जिससे लोगों में डर की स्थिति निर्मित हो गई है अभी कुछ दिन पहले ही सड़क के किनारे मगरमच्छ का बच्चा देखा गया था।आज एक बार फिर ग्राम मंडला में आदिवासी बस्ती में एक बार फिर मगर का बच्चा टॉयलेट के लिए बनाए गड्ढे में गिर गया।
मगरमच्छ का बच्चा गड्ढे में गिरने की जानकारी लोगों द्वारा पन्ना टाइगर रिजर्व की रेस्क्यू दल को सूचना दी।सूचना मिलते ही रेस्क्यू दल आनन फानन में मौके पर पहुँचा और जद्दोजहद के बाद 3 घंटे की कड़ी मेहनत करके केन नदी में मगरमच्छ के बच्चे को छोड़ा गया।

eaglenews24x7 
समस्या आपकी संघर्ष हमारा
नोट:- eaglenews24x7 न्यूज़ के लिए जिले और तहसील स्तर पर संवाददाता और ब्यूरो नियुक्त करना हैसंपर्क करें:9479681930,9752009923




Post a Comment

Previous Post Next Post
eaglenews24x7

क्या कहते है सितारे