पनागर के जंगलों में सिंटेक्स के टंकियों में मिला महुआ लाहन , धधक रही थी भट्ठियां







आज दिनांक 15/10/2020 को श्रीमान आबकारी आयुक्त मध्यप्रदेश के आदेश के अनुक्रम में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत, कलेक्टर जबलपुर श्रीमान कर्मवीर शर्मा के निर्देशन में, सहायक आबकारी आयुक्त श्रीमान एसएन दुबे के मार्गदर्शन एवं कन्ट्रोल रूम प्रभारी जी. एल. मरावी के नेतृत्व में आबकारी

वृत्त शहपुरा उत्तर के पनागर थाना अंतर्गत ग्राम तिंदनी, जलगांव, बंधी एवम् आसपास के जंगलों के क्षेत्र मे दबिश दी गई।

कार्यवाही दौरान गांव में विभिन्न स्थानों से कुल मिलाकर लगभग 15 लीटर हाथ भट्टी कच्ची मदिरा एवं लगभग 6200 किलोग्राम महुआ लाहन बरामद किया गया।

उक्त कार्यवाही में कुल 09 प्रकरण पंजीबद्ध किये गए जिसमें मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) क एवं (च) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किए गए। कारवाही के दौरान बरामद महुआ लाहन का सेंपल लेकर शेष मौके पर नष्ट किया गया।

कार्यवाही के दौरान सहायक जिला आबकारी अधिकारी रामजी पांडेय, जी डी लाहॉरिया , कु. भारती गोंड़, आबकारी उप निरीक्षक गिरिजा धुर्वे,नीरज दुबे, जिनेन्द्र कुमार जैन, रामायण दिवेदी,सुधीर मिश्रा , रविशंकर मरावी, रविशंकर यादव तथा मुख्य आरक्षक एवं आरक्षक उपस्थित रहे।

नोट:eaglenews24x7 अपने पाठकों से अनुरोध करती है कि आप अपने सुझाव हम तक जरूर भेजें....

ताकि आने वाले समय में हम आपकी मदद से और भी बेहतर कार्य कर सके साथ ही यदि आपको लेख अच्छा लगे तो इसे ओरो तक भी पहुंचाएl

Eaglenews24x7.com 

(editor in chief&director)

Ameet Tiwari 

(editor&director)

Narendra Kumar Rakesiya





Post a Comment

Previous Post Next Post
eaglenews24x7

क्या कहते है सितारे