जबलपुर, विकासखण्ड जबलपुर के ग्राम सरई बारहा में आज आत्मा परियोजनांतर्गत कृषक प्रशिक्षण संपन्न हुआ। जिसमें वैज्ञानिक डा.आर.एस.शर्मा द्वारा कृषकों को रबी बोनी मे उन्नत तकनीक से खेती करने उन्नत बीज, बीज उपचार के बारे मे सलाह दी सहायक संचालक कृषि आत्मापरियोजना यू.के कटहरे ने जैविक खेती के बारे मे कृषकों को जानकारी दी। बी.टी.एम जाग्रति साहू ने प्रधानमंत्री मानधन योजना के बारे मे कृषकों को बीमा कराने की सलाह तथा क्षेत्रीय ग्रा.कृ.वि.अधिकारी एन.एल. चौधरी ने समन्वित कृषि प्रणाली की सलाह दी कृषि विकास अधिकारी श्री नामदेव ने प्रधानमंत्री फसल बीमा की जानकारी दी ग्राम के सरपंच गिरधारी पटेल ने उपस्थित कृषकों का आभार माना।
जबलपुर, विकासखण्ड जबलपुर के ग्राम सरई बारहा में आज आत्मा परियोजनांतर्गत कृषक प्रशिक्षण संपन्न हुआ। जिसमें वैज्ञानिक डा.आर.एस.शर्मा द्वारा कृषकों को रबी बोनी मे उन्नत तकनीक से खेती करने उन्नत बीज, बीज उपचार के बारे मे सलाह दी सहायक संचालक कृषि आत्मापरियोजना यू.के कटहरे ने जैविक खेती के बारे मे कृषकों को जानकारी दी। बी.टी.एम जाग्रति साहू ने प्रधानमंत्री मानधन योजना के बारे मे कृषकों को बीमा कराने की सलाह तथा क्षेत्रीय ग्रा.कृ.वि.अधिकारी एन.एल. चौधरी ने समन्वित कृषि प्रणाली की सलाह दी कृषि विकास अधिकारी श्री नामदेव ने प्रधानमंत्री फसल बीमा की जानकारी दी ग्राम के सरपंच गिरधारी पटेल ने उपस्थित कृषकों का आभार माना।