नीट 2020 परिणाम : ओडिशा के शोएब ने में देश में किया टॉप


नई दिल्ली । नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने शुक्रवार को पूरे दिन इंतजार कराने के बाद नीट-2020 के रिजल्ट्स शाम को घोषित कर दिए हैं। परीक्षा में ओडिशा के शोएब आफताब ने देश में पहला स्थान हासिल किया है। रिजल्ट के साथ ही एजेंसी ने फाइनल आंसर की भी जारी कर दी है। छात्र आधिकारिक वेबसाइट ntaneet.nic.in पर अपने स्कोर चेक कर सकते हैं।

13 सितंबर और 14 अक्टूबर को आयोजित परीक्षा में शोएब ने 720 में से 720 अंक लाकर देश में टॉप किया है। देश में मेडिकल में प्रवेश के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए यह परिणाम एक साल और विदेश में प्रवेश के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए यह परिणाम तीन वर्ष के लिए मान्य होगा। दरअसल, नीट के नतीजे पहले 12 अक्टूबर को आने वाले थे। लेकिन, कोविड-19 से प्रभावित नीट अभ्यर्थियों को एक और मौका देने के लिए परीक्षा परिणाम 16 अक्टूबर को जारी करने का निर्णय लिया गया था। परिणाम जारी होने के तुरंत बाद ही आधिकारिक वेबसाइट के क्रैश हो गई थी, जिसके कारण छात्रों ने ट्विटर पर अपना गुस्सा निकाला। नीट के परिणाम जारी होने के बाद, स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय ऑल इंडिया कोटा सीटों के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू करेगा। परीक्षा में क्वालिफाई हुए कैंडिडेट्स को काउंसलिंग के लिए ऑफिशियल वेबसाइट ntaneet.nic.in पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। उल्लेखनीय है कि नीट के लिए लगभग 15.97 लाख उम्मीदवारों ने पंजीकरण किया था और 85-90 फीसदी ने परीक्षा दी थी।

Post a Comment

Previous Post Next Post
eaglenews24x7

क्या कहते है सितारे