छत्तीसगढ़ में 1649 लोग मिले कोरोना पॉजिटिव, अब संक्रमितों की संख्या हुई 177608


रायपुर. छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में पिछले 24 घंटों के दौरान 1649 नए लोगों में कोरोना वायरस (Corona virus) संक्रमण की पुष्टि हुई है. राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या 1,77,608 हो गई है. राज्य में सोमवार को 314 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों (Hospitals) से छुट्टी दी गई है, वहीं 2487 लोगों ने घर में पृथक-वास पूर्ण किया है. राज्य में कोरोना वायरस संक्रमित पांच लोगों की मौत हुई है.राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि आज संक्रमण के 1649 मामले आए हैं. इनमें रायपुर जिले से 99, दुर्ग से 11, राजनांदगांव से 121, बालोद से 64, बेमेतरा से 40, कबीरधाम से 54, धमतरी से 50, बलौदाबाजार से 49, महासमुंद से 46, गरियाबंद से 22, बिलासपुर से 111, रायगढ़ से 150, कोरबा से 106, जांजगीर-चांपा से 172, मुंगेली से 50, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही से तीन, सरगुजा से 29, कोरिया से 21, सूरजपुर से 59, बलरामपुर से 17, जशपुर से 13, बस्तर से 56, कोंडागांव से 75, दंतेवाड़ा से 50, सुकमा से 78, कांकेर से 57, नारायणपुर से पांच, बीजापुर से 40 तथा अन्य राज्य से एक मरीज शामिल हैं.

अब तक 1,77,608 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है
अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक 1,77,608 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. राज्य में 1,53,654 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हुए हैं जबकि 22,093 मरीज उपचाराधीन हैं. राज्य में वायरस से संक्रमित 1861 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य के रायपुर जिले में सबसे अधिक 40,528 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि की गई है. जिले में कोरोना वायरस संक्रमित 543 लोगों की मौत हुई है.

कोरोना वायरस से संक्रमित 10 और लोगों की मौत हो गई थी
बता दें कि पिछले हफ्ते खबर सामने आई थी कि छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे के दौरान 2,507 और लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. तब राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या 1,65,279 हो गई थी. राज्य में पीछले मंगलवार को 378 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों (Hospitals) से छुट्टी दे दी गई थी. वहीं, 1,910 लोगों ने पृथक-वास की अवधि पूरी की थी. राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित 10 और लोगों की मौत हो गई थी.

Post a Comment

Previous Post Next Post
eaglenews24x7

क्या कहते है सितारे