15 नवम्बर तक हर हाल में वसूल कर लाओ 13 रुपए करोड़


जबलपुर, नगर निगम की माली हालत सुधारने के लिए सभी संभागीय कार्यालयों को वसूली का लक्ष्य दिया गया है। 16 में से 2 जोनों को 15 नवम्बर तक हर हाल में 2-2 करोड़, 6 जोनों को 1-1 करोड़ और 8 जोनों को 20 से 70 लाख रुपए वसूली के आदेश दिए गए हैं। इसमें लापरवाही करने और आधी-अधूरी जानकारी लेकर बैठक में आने पर दो आरआई को शोकॉज नोटिस जारी किए गए हैं।

निगमायुक्त अनूप कुमार सिंह ने गत दिवस राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक ली, जिसमें उन्होंने अभी तक किए गए वसूली के कार्यों की बारीकी से जानकारी ली। इस दौरान अधूरी जानकारी लेकर उपस्थित हुए जोन क्रमांक 14 के आरआई मयंक श्रीवास्तव और जोन क्रमांक 12 के आरआई भोला ठाकुर को शोकॉज नोटिस भी जारी किया गया है। बताया जाता है कि अभी तक सम्पत्तिकर में 92 हजार करदाताओं ने 45 करोड़ रुपए जमा कराया है जो कि टारगेट का केवल 24 फीसदी है।

यही कारण है कि वसूली को तेज करने के लिए उपरोक्त निर्णय लिया गया है। निगमायुक्त ने बैठक में साफ निर्देश दिए हैं कि टारगेट पूरा न करने पर संभागीय अधिकारी और राजस्व निरीक्षक के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

इन जोनों को करनी है इतनी वसूली-
0 जोन क्रमांक 13 मुख्यालय को 2 करोड़।
0 जोन क्रमांक 15 सुहागी को 2 करोड़।
0 जोन क्रमांक 1 गढ़ा को 1 करोड़।
0 जोन क्रमांक 2 कछपुरा को 1 करोड़।
0 जोन क्रमांक 3 रामपुर को 1 करोड़।
0 जोन क्रमांक 4 छोटी लाइन फाटक को 1 करोड़।
0 जोन क्रमांक 4 क्षेत्रीय बस स्टैण्ड को 1 करोड़।
0 जोन क्रमांक 11 गोकुलदास धर्मशाला को 1 करोड़।
0 जोन क्रमांक 5 संजय गांधी मार्केट को 50 लाख।
0 जोन क्रमांक 5 अधारताल को 50 लाख।
0 जोन क्रमांक 8 भानतलैया को 20 लाख।
0 जोन क्रमांक 9 लालमाटी को 30 लाख।
0 जोन क्रमांक 10 रांझी को 50 लाख।
0 जोन क्रमांक 12 घंटाघर को 30 लाख।
0 जोन क्रमांक 14 माढ़ोताल को 70 लाख।
0 जोन क्रमांक 16 नया संभाग को 20 लाख।

35 लोगों पर किया जुर्माना
गंदगी करने और कोविड-19 के लिए बनाई गई आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले 35 लोगों पर जुर्माने की कार्रवाई करते हुए नगर निगम ने 6 हजार से अधिक रुपयों की वसूली की।

Post a Comment

Previous Post Next Post
eaglenews24x7

क्या कहते है सितारे