मेडिकल कॉलेज के ब्लड बैंक में अब तक 36 यूनिट प्लाज्मा संग्रहित


जबलपुर, जिला रेडक्रास सोसायटी एवं मेडिकल कॉलेज की संयुक्त टीम द्वारा अब तक 36 यूनिट प्लाज्मा का संग्रहण किया जा चुका है। यह प्लाज्मा कोरोना को परास्त कर चुके लोगों ने दान दिया है। ताकि अन्य कोरोना संक्रमितों का इलाज प्लाज्मा थेरेपी से किया जा सके।

जिला रेडक्रास समिति के अध्यक्ष एवं कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के निर्देशन एवं रेडक्रास के सचिव आशीष दीक्षित के मार्गदर्शन में आज पीयूष जैन ने मेडिकल कॉलेज के ब्लड बैंक में बी पॉजीटिव प्लाज्मा डोनेट किया।

रेडक्रास के सदस्य एवं सिविल डिफेंस के डिविजनल वार्डन सुनील गर्ग ने कोरोना से स्वस्थ्य हुए अधिक से अधिक लोगों से प्लाज्मा दान देने की अपील की है। इस मौके पर नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज के नोडल अधिकारी डॉ. नीरज जैन मौजूद थे। प्लाज्मा संग्रहण के कार्य में डॉ. शिशिर चनपुरिया, डॉ. बृजेन्द्र शर्मा और डॉ. परवेज सिद्दिीकी सहित सुनील स्टीफन का सराहनीय योगदान रहा।

Post a Comment

Previous Post Next Post
eaglenews24x7

क्या कहते है सितारे