सुपर स्पेशलिटी में कोरोना मरीजों से वीडियों कॉल की सुविधा की शुरूआत वीडियों कॉल के माध्यम से कलेक्टर श्री शर्मा ने जाना कोरोना मरीजों का हाल-चाल


जबलपुर, मेडिकल कॉलेज के सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के कोविड वार्ड में भर्ती मरीजों से उनके परिजन अब वीडियो कॉल कर भी बात कर सकेंगे । कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा ने आज इस सुविधा की शुरुआत कोविड वार्ड में भर्ती कुछ मरीजों से बात कर की । श्री शर्मा ने इस अवसर पर वीडियो कॉल कर मरीजों से उनके स्वास्थ के बारे में पूछा और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की । सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के प्रवेश द्वार पर लगी एलईडी स्क्रीन के जरिये हो रही इस बातचीत में कलेक्टर ने मरीजों से उन्हें दिये जा रहे उपचार, भोजन एवं साफ-सफाई व्यवस्था के बारे में भी जानकारी ली । मरीजों ने कलेक्टर को बताया कि डॉक्टर नियमित रूप से उन्हें देखने आ रहे हैं । नर्सिंग स्टॉफ का रवैया भी सहयोगात्मक हैं तथा दवाइयां भी उन्हें नियमित रूप से दी जा रहीं है । मरीजों ने भोजन व्यवस्था की तारीफ भी की और वार्ड को साफ-सुथरा रखने के लिये सफाई कर्मियों का आभार व्यक्त किया । मरीजों ने वीडियो कॉलिंग से अपने परिजनों से बात कराने की इस पहल के लिये कलेक्टर को साधुवाद भी दिया । ज्ञात हो कि सीसीटीव्ही कैमरों की तस्वीरों का हॉस्पिटल के प्रवेश द्वार पर लाइव प्रसारण करने के बाद वार्ड में भर्ती कोरोना मरीजों की उनके परिजनों से वीडियो कॉलिंग के जरिये बात कराने की यह व्यवस्था मरीजों के मानसिक तनाव और एकाकीपन को दूर करने की दिशा में उठाया गया एक और महत्वपूर्ण कदम है । इस नई व्यवस्था के तहत परिजनों को मरीज से बात करने के लिये सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के कंट्रोल रूम के मोबाइल नम्बर 8103707025 पर प्रतिदिन सुबह 8 बजे से सुबह 10 बजे तक सम्पर्क करना होगा । मरीजों से उनके परिजनों की वीडियो कॉलिंग से बात प्रतिदिन सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे के बीच कराई जायेगी । वीडियो कॉलिंग से बात करने के लिये मरीज के परिजन को दिये गये समय पर सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल पहुँचना होगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post
eaglenews24x7

क्या कहते है सितारे