कलेक्टर की अध्यक्षता में नशानमुक्त भारत अभियान समिति की बैठक संपन्न


जबलपुर, नशामुक्त भारत अभियान के तहत आज गुरूवार को कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय नशामुक्त भारत अभियान समिति की बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक में समिति के सभी समस्त सदस्य उपस्थित रहे। बैठक में जन समुदाय को जागरूक करने के लिए जन जागरूकता कार्यक्रम प्रारम्भ करने का निर्णय लिया गया। इस हेतु स्कूल कॉलेज के विद्यार्थियों हेतु विभिन्न प्रतियोगिताएं एवं ऑनलाइन क्विज आयोजन एवं ऑनलाइन प्रमाण पत्र दिए जाने का निर्णय लिया गया। जिससे छात्रों को जागरूकता कार्यक्रम से जोड़ा जा सके। जिले में संचालित नशा मुक्ति केंद्रों, हॉस्पिटल आदि का समिति द्वारा निरीक्षण किया जाए। शिक्षण संस्थाओं से 100 मीटर के दायरे में सिगरेट आदि की दुकान नही होनी चाहिए। नशा बेचने वालों पर सख्त कार्यवाही करने और नशे की लत से लोगों को बाहर निकालना आवश्यक है इस हेतु काउंसलिंग भी किया जाना आवश्यक है। स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग और महिला बाल विकास विभाग का इस अभियान में सक्रिय सहयोग लिया जाए।

बैठक में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री शरद भामकर, एडिशनल एसपी श्री अगम जैन, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री मेहरा, संयुक्त संचालक लोक शिक्षण श्री राजेश तिवारी, जिला शिक्षा अधिकारी श्री नेमा, डॉ दबंडे, जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री जिलानी, उपेन्द्र यादव एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के संकल्प के साथ बैठक का समापन किया गया। ज्ञात हो कि भारत सरकार के निर्देशानुसार जिले में 15 अगस्त से 31 मार्च तक नशामुक्त भारत अभियान चलाया जा रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post
eaglenews24x7

क्या कहते है सितारे