नगर पालिका सिहोरा में अन्न उत्सव आयोजित 117 परिवारों को मिली पात्रता पर्ची, 304 पात्र परिवारों को राशन वितरित


जबलपुर, मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना के तहत आज नगरपालिका सिहोरा में अन्न उत्सव का आयोजन कर 304 नवीन पात्र परिवारों को राशन वितरण एवं 117 परिवारों को पात्रता पर्ची वितरित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यमंत्री के उद्बोधन से हुआ। इसका सीधा प्रसारण एन.आई.सी. वेबकास्ट‍, वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से किया गया। सिहोरा के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व चन्द्र प्रताप गोहल के मुख्य आतिथ्य एवं माधव मिश्रा नगर मंडल अध्यक्ष के विशिष्ट आतिथ्य में किया गया। अन्नपूर्णा योजना अंतर्गत लाभावित परिवार को खाद्यान्न‍ पर्ची, राशन वितरण का कार्यक्रम प्रियदर्शनी वाचनालय भवन सिहोरा, बी.आर.सी. भवन, सामुदायिक भवन गढि़यापुरा सिहोरा, नरसिंह उपभोक्ता भंडार खितौला, सामुदायिक भवन खितौला सभाकक्ष नगर पालिका परिषद सिहोरा में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुये 6 स्थानों पर हितग्राहियों को लाभान्वित किये जाने हेतु प्रात: 11.30 बजे से सभी स्थानों पर एक साथ जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में कार्यक्रम आयोजित किये गये। कार्यक्रम में श्री शिशिर पाण्डेय, श्री अरूण जैन, श्री राकेश चौरसिया तहसीलदार सिहोरा, श्री सुनील वर्मा, गुलशन झारिया, मनोज खम्परिया, राजेश कुमार मार्को आदि की विशेष उपस्थिति रही। कार्यक्रम समापन के उपरांत श्रीमती जयश्री चौहान मुख्य, नगर पालिका अधिकारी सिहोरा के द्वारा सभी का आभार प्रदर्शन किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post
eaglenews24x7

क्या कहते है सितारे