मुख्यमंत्री श्री चौहान किसानों के खाते में अंतरित करेंगे सम्मान निधि मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना का शुभारंभ आज

जबलपुर, मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान शनिवार 26 सितम्बर को प्रात: 10.40 बजे मिंटो हॉल में मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना योजना का शुभारंभ करेंगे। योजना के तहत किसानों को दी जाने वाली सौगात किसानों के लिये वरदान बनेगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान इस अवसर पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किसानों से सीधे संवाद भी करेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बताया कि प्राकृतिक आपदा होने पर कृषि उत्पादन पर विपरीत प्रभाव पड़ता है। अत: किसानों के हित में यह योजना लागू की गई है।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत किसानों को वर्ष में 3 समान किश्तों में 6 हजार रूपये का भुगतान किया जाता है। इस योजना की तर्ज पर ही मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना प्रारंभ की गई है, जिसके तहत पीएम किसान योजना के हितग्राही किसानों को वर्ष में 2 समान किश्तों में 4 हजार रूपये सम्मान निधि राज्य सरकार की ओर से दी जाएगी। इस प्रकार हर किसान को अब प्रति वर्ष कुल 10 हजार रूपए की सम्मान निधि प्राप्त होगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post
eaglenews24x7

क्या कहते है सितारे