जबलपुर, कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा के कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वालों पर कार्यवाही करने के निर्देशानुसार तहसीलदार गोरखपुर अनूप श्रीवास्तव ने आज शनिवार को मेडिकल कॉलेज के समीप स्थित दवा दुकान रवि मेडिकोज को तीन दिनों के लिये बन्द करा दिया है तथा दुकान संचालक पर एक हजार रुपये का जुर्माना लगाया है।
तहसीलदार गोरखपुर के अनुसार रवि मेडिकोज पर यह कार्यवाही दुकान के बाहर लगाये गये होम आइसोलेशन के पोस्टर को हटाने के कारण की गई है। उन्होंने बताया कि रवि मेडिकोज के संचालक दुकान के ऊपर निवास भी कर रहे हैं। उनके परिवार के एक सदस्य को हॉल ही में कोरोना पॉजिटिव पाया गया था और वह डॉक्टरों की सलाह पर होम आइसोलेशन में है। दुकान और निवास का रास्ता एक ही होने की वजह से दुकान के बाहर होम आइसोलेशन का पोस्टर लगाया गया। जिसे दुकान संचालक द्वारा हटाकर ऐसी जगह लगा दिया गया था ताकि कोई उसे देख न सके।