कलेक्टर श्री शर्मा की अध्यक्षता में स्मार्ट सिटी की प्रगति को लेकर बैठक संपन्न


जबलपुर,  कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा की अध्यक्षता में आज स्मार्ट सिटी ऑफिस में स्मार्ट सिटी की प्रगति को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक में श्री शर्मा ने स्मार्ट सिटी अंतर्गत बड़े प्रोजेक्ट पर चर्चा कर संबंधित अधिकारी को उन्हें पूर्ण करने की कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इस दौरान बड़े प्रोजेक्ट जैसे फ्लाई ओव्हर, मल्टी स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स, वाटर सप्लाई प्रोजेक्ट, स्मार्ट रोड, कन्वेंशन सेंटर, स्मार्ट लाइटिंग आदि पर विस्तार से चर्चा कर उन्हें समय सीमा में पूर्ण करने के लिए कहा। इसके साथ ही गोल बाजार, भंवरताल गार्डन, सिविक सेंटर आदि जगहों के साथ चौराहों के विकास व सौदर्यीकरण पर चर्चा की गई।

कलेक्टर श्री शर्मा ने कहा कि स्मार्ट सिटी के कॉन्सेप्ट के अंतर्गत यह प्लान करें कि हर महीने कुछ ना कुछ काम को कंप्लीट कर शहर को कुछ दें और बेसिक संसाधन जैसे सड़क, बिजली, पानी आदि पर प्राथमिकता से काम करें क्योंकि इन सभी कार्यों से ज्यादातर लोग लाभान्वित होते हैं। उन्होंने कहा कि अंतर विभागीय विषयों पर समन्वय स्थापित कर ले और अभी जो कार्य हो सकता है, उसे पहले पूर्ण करें। इसके साथ ही छोटे-छोटे एरिया को भी विकसित करें और लगातार इसी थीम पर चलने से एक दिन बड़ा एरिया कव्हर हो जाएगा। स्मार्ट सिटी के सीईओ श्री आशीष पाठक ने स्मार्ट सिटी के विस्तृत कार्य योजना के बारे में जानकारी दी। इसके साथ ही शहर के लिए कुछ नये करने की बारे में भी बताया जो स्मार्ट सिटी की अवधारणा को कार्यरूप में लाने में सहायक सिद्ध होगी। बैठक के दौरान नगर निगम के आयुक्त श्री अनूप सिंह सहित स्मार्ट सिटी से जुड़े अधिकारी उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post
eaglenews24x7

क्या कहते है सितारे