जबलपुर, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की पहल पर जिले में गरीब कल्याण सप्ताह के आयोजन की शृंखला जारी है। गरीब कल्याण सप्ताह के अंतर्गत शनिवार 19 सितम्बर को जिले के 237 अनुसूचित जनजाति वर्ग के हितग्राहियों को वन अधिकार दावा पत्रक प्रदान किया जायेगा। इसमें शहपुरा विकासखंड के 118, पनागर विकासखंड के 11, कुंडम विकासखंड के 28 तथा जबलपुर विकासखंड के 80 हितग्राही शामिल हैं।
रविवार 20 सितम्बर को जिले के स्व सहायता समूहों के सशक्तिकरण के लिए बैंक लिंकेज कैम्प एवं राशि देने का कार्य किया जायेगा। इसी तरह 22 सितम्बर को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि में हितग्राहियों को किसान क्रेडिट कार्ड का वितरण होगा। गरीब कल्याण सप्ताह कार्यक्रम में 23 सितम्बर को संबल योजना में हितग्राहियों को हित लाभ दिए जाएंगे। गुरुवार 24 सितंबर को ग्रामीण क्षेत्र के स्ट्रीट वेंडर्स को लाभान्वित करने के कार्यक्रम होंगे।