पात्र हितग्राही 3 अक्टूबर तक आधार सीडिंग करायें


जबलपुर, सम्पूर्ण देश में वन नेशन वन राशन कार्ड की महत्वाकांक्षी योजना लागू होना है। इसके लिये आवश्यक है कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत पात्र हितग्राहियों के डाटा बेस में आधार की सीडिंग हो। इस महत्वपूर्ण कार्य को लेकर पूरे प्रदेश में आधार सीडिंग का अभियान चलाया जा रहा है।

इस संबंध में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत ऐसे पात्र हितग्राही जिनके परिवार के किसी भी सदस्य की आधार सीडिंग होना शेष है, उन सभी से आग्रह किया गया है कि वे स्थानीय निकाय में जाकर 3 अक्टूबर तक अपनी आधार सीडिंग करा ले। नगर निगम क्षेत्र के हितग्राही अपने संबंधित जोन कार्यालय एवं अन्य नगरीय क्षेत्रों के हितग्राही नगर पालिका, नगर पंचायत एवं ग्रामीण क्षेत्र के हितग्राही अपने ग्राम पंचायत सचिव अथवा रोजगार सहायक से सम्पर्क कर आधार सीडिंग का कार्य करा सकते है।

Post a Comment

Previous Post Next Post
eaglenews24x7

क्या कहते है सितारे