मुंबई में 4 लाख से अधिक लोग होम क्वारंटाइन में


मुंबई, । देशभर में कोरोना संक्रमण का सबसे ज्यादा प्रभाव महाराष्ट्र में है. राज्य भर में सोमवार तक कुल मरीजों की संख्या १२ लाख २४ हजार ४८० हो गई है. जिसमें स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या ९ लाख १६ हजार ३४८ है. बात करें मुंबई की तो इस वक्त मुंबई में ४ लाख १ हजार १२३ लोग होम क्वारंटाइन में हैं. मनपा के अतिरिक्त आयुक्त सुरेश काकानी के अनुसार हम ट्रेसिंग पर ध्यान दे रहे हैं. बिल्डिंग हो या स्लम सब जगह कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद उसके संपर्क में आने वाले हाई रिस्क और लो रिस्क के लोगों को ट्रेस किया जा रहा है. सुविधा के अनुसार ऐसे लोगों को होम क्वारंटाइन या संस्थागत क्वारंटाइन किया जा रहा है. मुंबई में अब तक २३ लाख ५७ हजार ६११ लोग होम क्वारंटाइन की अवधि पूरा कर चुके हैं. अब तक १ लाख ५३ हजार २४७ लोग संस्थागत क्वारंटाइन में भेजे गए हैं जिसमें से सिर्फ २३१६ लोग अब भी संस्थागत क्वारंटाइन में हैं. कुल २७ लाख ६१ हजार ०५० कांट्रेक्ट ट्रेसिंग में से १० लाख ५८ हजार ५५६ हाई रिस्क के मरीज शामिल थे, जो कुल कांट्रेक्ट ट्रेसिंग का ३८ प्रतिशत है. इसी तरह १७ लाख २४९४ लो रिस्क वाले ट्रेस किए गए, जो कुल ट्रेस हुए मरीजों का ६२ प्रतिशत है.- टेस्टिंग के साथ कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग पर जोर
मुंबई में कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए मनपा ने टेस्टिंग के साथ कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग पर जोर दिया है. मनपा आयुक्त द्वारा एक पॉजिटिव पर ३० ट्रेसिंग के आदेश के बाद इसमें तेजी आई है. जिन इलाकों में कोरोना ग्रोथ रेट अधिक है उनमें १००० और जहां कम है वहां ५०० टेस्ट रोज करने का टार्गेट वॉर्डों को दिया गया है. मुंबई में अब तक २७.६१ लाख लोगों को ट्रेस किया जा चुका है जिसमें ३८ प्रतिशत हाई रिस्क और ६२ प्रतिशत लो रिस्क वाले शामिल हैं. अलक्षणीय मरीजों को ज्यादातर होम क्वारंटाइन किया जा रहा है.

Post a Comment

Previous Post Next Post
eaglenews24x7

क्या कहते है सितारे