जबलपुर में सड़क सुरक्षा का नया अध्याय –‘जीवन बचाओ अभियान’की शुरुआत,कलेक्टर ने दिए कड़े निर्देश...

जबलपुर में सड़क सुरक्षा का नया अध्याय – ‘जीवन बचाओ अभियान’की शुरुआत,कलेक्टर ने दिए कड़े निर्देश...

जबलपुर–सुप्रीम कोर्ट की सड़क सुरक्षा समिति के अध्यक्ष एवं पूर्व न्यायाधीश न्यायमूर्ति अभय मनोहर सप्रे के निर्देशों के तहत जबलपुर में सड़क सुरक्षा पर एक अहम बैठक हुई।कलेक्टर दीपक सक्सेना की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में विधायक संतोष बरकड़े, पेट्रोल पंप संचालक,गणमान्य नागरिक,पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी शामिल हुए।

सड़क पर जीरो-लापरवाही का संकल्प

बैठक में फैसला हुआ कि शहर में जीरो टॉलरेंस पॉलिसी के साथ यातायात नियम लागू किए जाएंगे।

•हेलमेट और सीट बेल्ट का 100% पालन

•शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर तुरंत कार्रवाई

•सभी वाहनों की फिटनेस और बीमा की जांच

•ओवरस्पीड और ओवरलोडिंग पर सख्त जुर्माना

•सड़क के गड्ढों की तुरंत मरम्मत

समाज और प्रशासन की संयुक्त जिम्मेदारी

कलेक्टर ने कहा,"जीवन अमूल्य है,इसे बचाने के लिए पुलिस, प्रशासन और समाज सभी को साथ आना होगा।"बैठक में यह भी तय हुआ कि पेट्रोल पंप संचालक बिना हेलमेट पहने पेट्रोल नहीं देंगे। साथ ही, ब्लैक स्पॉट पर रंबल स्ट्रिप लगाए जाएंगे, रोड सेफ्टी स्टिकर लगाए जाएंगे और जागरूकता रैलियां निकाली जाएंगी।

नेताओं और पुलिस का रुख

विधायक संतोष बरकड़े:"सड़क सुरक्षा केवल नियमों से नहीं,बल्कि लोगों की सोच बदलने से आएगी।"

कलेक्टर दीपक सक्सेना:"एक ऐसा माहौल बनाना होगा जिसमें लोग अपनी और दूसरों की जिंदगी को सुरक्षित रखने के लिए खुद आगे आएं।"

एसपी संपत उपाध्याय:"लोगों की आदतों में बदलाव लाए बिना सड़क दुर्घटनाएं रोकना संभव नहीं।"

लक्ष्य – जबलपुर बने देश का रोड सेफ्टी मॉडल

बैठक का मुख्य उद्देश्य है जबलपुर को सड़क दुर्घटनाओं से मुक्त शहर बनाना। इसके लिए पुलिस, प्रशासन,सामाजिक संगठन और नागरिक मिलकर ‘जीवन बचाओ अभियान’ को जनआंदोलन का रूप देंगे।


Post a Comment

Previous Post Next Post
eaglenews24x7

क्या कहते है सितारे