Bhopal Misrod News:थूक जिहाद का वायरल वीडियो,बोतल का पानी फलों पर छिड़कने से मचा बवाल,हिंदू संगठनों ने किया प्रदर्शन...

"भोपाल मिसरोद में ‘थूक जिहाद’का आरोप: बोतल का पानी और फल बने विवाद का कारण,हिंदू संगठनों में आक्रोश"

भोपाल/मिसरोद —राजधानी भोपाल के मिसरोद इलाके से एक चौंकाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।वीडियो में एक व्यक्ति पानी की बोतल में थूकता नजर आता है,और पास खड़ा दूसरा व्यक्ति उसी पानी को फलों पर छिड़कते हुए दिखाई देता है।इस फुटेज के सामने आते ही हिंदू संगठनों ने इसे ‘थूक जिहाद’का मामला बताते हुए कड़ी आपत्ति जताई है।

हिंदू संगठनों का प्रदर्शन और नारेबाजी

वीडियो वायरल होने के बाद हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और जोरदार नारेबाजी की। उनका आरोप है कि वीडियो में दिखाई दे रहा व्यक्ति एक मौलाना है,जिसने जानबूझकर हेलमेट पहनकर चेहरा छिपाया हुआ है,जबकि दूसरा व्यक्ति फल विक्रेता है।

धार्मिक भावनाओं को ठेस का आरोप

स्थानीय लोगों का कहना है कि सावन के पवित्र महीने में इस तरह की हरकत धार्मिक आस्था का अपमान है। प्रदर्शनकारियों ने मिसरोद थाना का घेराव किया और ज्ञापन सौंपकर मांग की कि संबंधित दुकानदार और वीडियो में दिख रहे व्यक्ति के खिलाफ कठोर कार्रवाई हो,साथ ही विशेष समुदाय की फल दुकानों को हटाया जाए।

पुलिस जांच में जुटी

मामले पर पुलिस का कहना है कि वीडियो की सत्यता की जांच की जा रही है,जो भी कानून के विरुद्ध पाया जाएगा,उस पर सख्त कार्रवाई होगी।पुलिस नगर निगम से भी समन्वय कर रही है ताकि आवश्यक प्रशासनिक कदम उठाए जा सकें।


Post a Comment

Previous Post Next Post
eaglenews24x7

क्या कहते है सितारे