मध्यप्रदेश में बारिश की विभीषिका:एलपीजी सिलेंडर से भरे ट्रक की कहानी...
अपना शहर।।मध्यप्रदेश के जबलपुर और आसपास के जिलों में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से जनजीवन प्रभावित होने लगा है।नदी-नाले उफान पर हैं और हर तरफ पानी का सैलाब नजर आ रहा है,इस बीच परियट नदी के पुल पर एक बड़ा हादसा हुआ, जहां एलपीजी सिलेंडर से भरा ट्रक और भूसे से भरी ट्रॉली नदी में समा गई।बारिश का प्रकोप और नदी की तबाही
जबलपुर के बरेला थाना इलाके के कुंडम मार्ग पर परियट नदी का पानी पुल के ऊपर तक बह रहा था। इसी दौरान सिलेंडर से भरा एक ट्रक और भूसे भरी एक ट्रॉली पुल पर से गुजर रही थी।धीरे-धीरे नदी का पानी बढ़ने लगा, जिससे पहले भूसे से भरी ट्रॉली नदी में समा गई और फिर देखते ही देखते एलपीजी सिलेंडरों से भरा ट्रक भी सैलाब में समा गया।
हादसे की दहशत
एलपीजी गैस सिलेंडर से भरा ट्रक बरेला इलाके से कुंडम तहसील के लिए रवाना हुआ था,तलियां गांव के पास परियट नदी के पुल पर पहुंचते ही पानी इतना बढ़ गया कि ट्रक में बैठे ड्राइवर और सहायक दहशत में आ गए और उन्होंने गाड़ी को वहीं छोड़कर अपनी जान बचाकर भाग निकले।कुछ ही पलों में पानी का सैलाब आया और पल भर में ही गैस सिलेंडरों से भरे ट्रक को बहा ले गया।
प्रशासन की सक्रियता
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूर्यकांत शर्मा ने घटना की पुष्टि की और बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस और बचाव दल को मौके पर भेजा गया।दोनों ट्रकों के ड्राइवर सुरक्षित हैं और किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है,पुलिस फोर्स को मौके पर तैनात किया गया है।
बारिश के कहर के चलते बिगड़े हालात
जबलपुर और आसपास के जिलों में पिछले दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है,जिससे परियट नदी में पानी का स्तर बढ़ गया और इस तरह के हालात बने। प्रशासन ने स्थिति पर नजर बनाए रखी है और बचाव कार्य जारी है।