विठ्ठल वारी यात्रा:मराठी संस्कृति की अलख जगाने का पर्व...
धर्म।।जबलपुर के संस्कारधानी में 11वीं विठ्ठल वारी यात्रा 5 जुलाई को निकाली जाएगी,यह यात्रा आषाढ़ी कार्तिकी वारी महामंडल जबलपुर मराठी भाषियों के तत्वावधान में आयोजित की जा रही है,जो शाम 4 बजे से शुरू होगी।यात्रा का मार्ग और सांस्कृतिक महत्व
यात्रा श्री दत्त मंदिर गोलबाजार से शुरू होकर विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए श्री विठ्ठल रखुमाई मंदिर हनुमान ताल तक पहुंचेगी।इस दौरान श्रीहरि विठ्ठल रखुमाई की पालकी रथारूढ होकर भगवान भक्तों को दर्शन देंगी। यात्रा में ढोल,ताशे,लेझिम दल और मराठी परिधान में सजे धजे बच्चे और महिलाएं शामिल होंगी।
भक्तिभाव और सांस्कृतिक धरोहर
यह यात्रा मराठी संस्कृति और समरसता की अलख जगाती है,जिसमें मातृ शक्ति और गणमान्य जनों की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी।भगवान श्रीहरि विठ्ठल रखुमाई की आरती और पुष्प वर्षा कर यात्रा का स्वागत किया जाएगा।
आयोजकों की अपील और तैयारियां
आयोजकों ने सभी से यात्रा में शामिल होने और भगवान श्रीहरि विठ्ठल रखुमाई के आशीर्वाद लेने का आग्रह किया है।इस अवसर पर बड़ी संख्या में मराठी समुदाय के लोग और शहर के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहेंगे।