दमोहनाका चौक:यातायात डायवर्जन के महत्वपूर्ण बदलाव...
अपना शहर।।जबलपुर के दमोहनाका चौक के नीचे तीन हिस्सों के रास्ते 8 जुलाई तक बंद रहेंगे,क्योंकि वहां फ्लाईओवर एक्सटेंशन के नीचे सड़क और नाली का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है,इस कारण यातायात को डायवर्ट किया गया है।जबलपुर में निर्माण कार्य के कारण यातायात व्यवस्था में बदलाव
वाहनों के लिए डायवर्जन रूट
-अधारताल से दमोहनाका की तरफ आने वाले वाहन
-मेट्रो बस,हैवी व्हीकल,कार,ऑटो और ई-रिक्शा के लिए गोहलपुर थाने से अमखेरा रोड,खजरी बायपास की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
-दोपहिया वाहन शांति नगर चौक से दाहिने ओर डायवर्ट होते हुए पाटन मार्ग का इस्तेमाल कर सकेंगे।
-रानीताल चौक से आने वाले वाहन
-मेट्रो बस,हैवी व्हीकल,कार,ऑटो रिक्शा और ई-रिक्शा आदि के लिए बल्देवबाग चौक से एमआर-4 रोड की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।
-दोपहिया के लिए गोपाल आर्केड से बाईं ओर रूट डायवर्ट किया गया है।
-पाटन और आईएसबीटी चौक से दमोहनाका की तरफ आने वाले वाहन
-बड़े और तिपहिया वाहनों के लिए आईएसबीटी से खजरी बायपास होते हुए अमखेरा रोड की ओर का रूट दिया गया है।
-दोपहिया वाहन शांति नगर की बाई ओर के डायवर्टेड रूट का इस्तेमाल कर सकेंगे।
सुझाव और अनुरोध
दमोहनाका चौक के नीचे निर्माण कार्य के कारण यातायात डायवर्जन किया गया है,वाहन चालकों से अनुरोध है कि वे अपने मार्ग की योजना बनाते समय इस जानकारी को ध्यान में रखें और यातायात नियमों का पालन करें,साथ ही निर्माण कार्य के दौरान धैर्य बनाए रखें और यातायात व्यवस्था में सहयोग करें।