Education News:शैक्षिक सशक्तिकरण की दिशा में एक कदम:वन टाईम रजिस्‍ट्रेशन(OTR) कार्यशाला...

शैक्षिक सशक्तिकरण की दिशा में एक कदम:वन टाईम रजिस्‍ट्रेशन(OTR) कार्यशाला...

जबलपुर में जनजातीय कार्य विभाग और शिक्षा विभाग द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।इस कार्यशाला में कक्षा 9 से 12 तक की अनुसूचित जाति व जनजाति छात्रवृत्ति के लिए वन टाईम रजिस्‍ट्रेशन (OTR) की प्रक्रिया के क्रियान्वयन पर चर्चा की गई।

कार्यशाला के मुख्य बिंदु और उद्देश्य

-कार्यशाला का उद्देश्य:OTR प्रक्रिया के क्रियान्वयन के लिए प्राचार्यों और ऑपरेटरों को प्रशिक्षित करना।

-प्रतिभागियों की संख्या:जबलपुर नगर-1,नगर-2, जबलपुर ग्रामीण एवं विकासखंड पाटन,सिहोरा, मझौली के 266 प्राचार्य और ऑपरेटर

-प्रशिक्षण की विधि:OTR प्रक्रिया को पीपीटी और वीडियो के माध्यम से समझाया गया

-प्रश्नों का समाधान:प्रतिभागियों के प्रश्नों का समाधान किया गया

कार्यशाला में उपस्थित विशिष्ट अतिथि और अधिकारी

-संयुक्त संचालक लोक शिक्षण विभाग अरूण इंगले

- सहायक आयुक्त चंद्रकांत दुबे

- जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी

- क्षेत्र संयोजक पी.के. सिंह

- डीपीसी योगेश शर्मा

- शिक्षा विभाग और जनजातीय कार्य विभाग के कर्मचारी

कार्यशाला का महत्व और आगे की कार्रवाई

इस कार्यशाला के माध्यम से OTR प्रक्रिया के क्रियान्वयन में सुधार की उम्मीद है,जिससे अनुसूचित जाति व जनजाति के छात्रों को छात्रवृत्ति प्राप्त करने में आसानी होगी।इससे छात्रों को अपनी शिक्षा जारी रखने में मदद मिलेगी और वे अपने भविष्य को बेहतर बना पाएंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post
eaglenews24x7

क्या कहते है सितारे