डॉक्टर के घर में घुसा पानी बांटने वाला युवक बना जानलेवा हमलावर:जबलपुर में महिला डॉक्टर पर चाकू से हमला,आरोपी गिरफ्तार...
जबलपुर।।मध्यप्रदेश के जबलपुर शहर में दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है,गढ़ा थाना क्षेत्र स्थित श्रीकृष्ण परिसर में मंगलवार देर रात मेडिकल कॉलेज की डॉक्टर नीलम सिंह पर एक युवक ने चाकू से हमला कर जान लेने की कोशिश की। आरोपी की पहचान रामपुर निवासी मुकुल कहार के रूप में हुई है,जो क्षेत्र में पानी सप्लाई का काम करता था।
चोरी के इरादे से घर में घुसा,डॉक्टर को देखा तो चाकू से वार कर दिया
जानकारी के मुताबिक,आरोपी मुकुल चोरी की नीयत से डॉक्टर नीलम सिंह के घर में घुसा था,जैसे ही डॉक्टर ने उसे रंगेहाथ पकड़ने की कोशिश की,वह बौखला गया और चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए। चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे और आरोपी को पकड़ लिया।
भीड़ ने आरोपी की की जमकर धुनाई,पुलिस के हवाले किया
स्थानीय लोगों ने आरोपी की जमकर पिटाई की और उसे पकड़कर गढ़ा पुलिस के हवाले कर दिया,घायल डॉक्टर को गंभीर हालत में जबलपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है,जहां उनका इलाज जारी है।
पुलिस जांच में जुटी,पूर्व में काम मांगने भी आया था आरोपी
सीएसपी आशीष जैन ने बताया कि आरोपी कुछ दिन पहले डॉक्टर से काम मांगने उनके घर गया था,अब यह स्पष्ट हो रहा है कि आरोपी डॉक्टर के घर और उनकी दिनचर्या की जानकारी पहले से जुटा चुका था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और सभी पहलुओं से जांच की जा रही है।
बड़ा सवाल:
•क्या आरोपी पहले से रेकी कर रहा था?
•डॉक्टर को अकेला पाकर बनाई थी योजना?
•सुरक्षा व्यवस्था में कहां हुई चूक?
👉 पुलिस जल्द पूरे मामले का खुलासा करने की बात कह रही है। शहर में महिला डॉक्टर पर हुए इस हमले ने सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं।
