जबलपुर में अवैध किचन का भंडाफोड़:रेलवे और खाद्य विभाग की संयुक्त कार्रवाई में 9 गिरफ्तार...
जबलपुर में रेलवे स्टेशन के पास एक घर में अवैध तरीके से बेस किचन चलाया जा रहा था,जहां खाना बनाकर ट्रेनों में यात्रियों को बेचा जा रहा था। आरपीएफ ने खाद्य विभाग के साथ मिलकर छापा मारकर इस अवैध किचन का भंडाफोड़ किया है।रेलवे के वेंडरों की शिकायत पर कार्रवाई
आरपीएफ को रेलवे के वैध वेंडरों ने बताया कि पोस्ट ऑफिस के पास एक घर में अवैध वेंडरों द्वारा खाना बनाकर ट्रेनों में बेचा जा रहा है।इसके बाद आरपीएफ ने सिविल लाइन के पास चल रहे किचन में खाद्य विभाग की टीम के साथ छापा मारा।
किचन में अवैध गतिविधियां
वहां पर खाना बनता हुआ मिला,मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने बताया कि जियाउल हक मंसूरी उर्फ रिंकू खाना बनवाता है और फिर यहीं खाना ट्रेन यात्रियों को जबलपुर स्टेशन पर सप्लाई किया जाता है।
कार्रवाई और जब्ती
आरपीएफ ने मौके से 9 लोगों को गिरफ्तार करते हुए उनके खिलाफ अवैध रूप से स्टेशन पर खाद्य सामग्री विक्रय करते हुए रेल अधिनियम की धारा 144, 137,145 तहत कार्यवाही की है। बेस किचन से 3 गैस सिलेंडर,2 गैस चूल्हे,5 भगोने,1 बड़ा प्रेशर कूकर, 1 थाली पैकिंग मशीन सहित अन्य सामग्री जब्त की गई है।
गिरफ्तार किए गए लोग
अभिषेक वर्मा,मोहन कुशवाहा,हिमांशु जायसवाल, संदीप साकेत,प्रदीप रजक,कृष्ण कुमार कोल,लखन लालवानी,विकास बनासी और आकाशपुरी के खिलाफ कार्रवाई की गई है।