दंतेवाड़ा। खाद्य विभाग की टीम ने मंगलवार को बचेली मुख्य बाजार में औचक छापेमारी कर दुकानदारों को जमकर फटकार लगाई। जांच के दौरान कई दुकानों पर गंदगी फैली मिली, वहीं खुले में रखे फल और एक्सपायरी पैक्ड फूड ने अधिकारियों को चौंका दिया।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुस्मित देवांगन ने मौके पर दुकानदारों को चेतावनी दी कि यदि अगली बार फलों पर केमिकल या किसी प्रकार के रंग पाए गए, तो सीधी कार्रवाई की जाएगी।
टीम ने दुकानों के लाइसेंस और स्वच्छता प्रमाण पत्रों की जांच की और कई दुकानदारों को तत्काल सुधार करने को कहा। अधिकारी ने आम जनता से अपील की है कि केवल ताजे और साफ-सुथरे फल ही खरीदें।
