नकली नोटों के खिलाफ जबलपुर पुलिस की मुहिम:एक आरोपी गिरफ्तार...
जबलपुर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई में 500 के नकली नोटों के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है,आरोपी के पास से 2 लाख 94 हजार रुपये के नकली नोट बरामद किए गए हैं।
कार्रवाई का विवरण
पुलिस अधीक्षक सम्पत उपध्याय के निर्देश पर थाना हनुमानताल पुलिस द्वारा की गई इस कार्रवाई में आरोपी रवि दाहिया को मंडी मदार टेकरी के पास से गिरफ्तार किया गया।आरोपी के पास से 588 नग नोट 500 रुपये वाले बरामद किए गए,जिनमें कई नोट एक ही नंबर के थे और गांधी जी का वाटर मार्क चिन्ह नहीं था।
कार्रवाई में शामिल टीम
इस कार्रवाई में उप निरीक्षक कनक सिंह बघेल,प्रधान आरक्षक सादिक अली,अजय डबराल,सुग्रीव तिवारी, अशीष असाटी,आरक्षक ब्रजेश,जय किशोर,आशीष तिवारी,हुलेश परस्ते और महिला आरक्षक नंदनी की सराहनीय भूमिका रही।
आरोपी के खिलाफ कार्रवाई
आरोपी के खिलाफ धारा 181,182(1) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।पुलिस आगे की जांच में जुटी हुई है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपी ने ये नकली नोट कहां से प्राप्त किए और वह इन्हें कहां खपाने वाला था।