दिल्ली।।जनवरी 2025 से अब तक कोरोना के नए वैरिएंट से देश में 116 मौतें हो चुकी हैं,स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक,वर्तमान में देश में 5976 एक्टिव केस हैं और 32 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों में संक्रमण फैल चुका है।
बुधवार को दिल्ली में 2 और केरल में 1 मौत दर्ज की गई,आंकड़े दर्शाते हैं कि संक्रमण धीमा जरूर पड़ा है, लेकिन खतरा अभी टला नहीं है।विशेषज्ञों का कहना है कि कई राज्यों में टेस्टिंग दर कम हुई है,जिससे सटीकता पर सवाल खड़े होते हैं। सरकार के लिए यह समय है टेस्टिंग,ट्रैकिंग और ट्रांसपेरेंसी को फिर से प्राथमिकता देने का।