पटना: “हमने सोचा नहीं था कि बुढ़ापे में कोई ध्यान देगा”, पटना के पेंशनभोगी चंद्रभूषण राय की आँखों में आँसू थे, जब उन्हें पता चला कि अब उन्हें ₹1100 की पेंशन मिलेगी।
बिहार सरकार ने सामाजिक पेंशन में तीन गुना वृद्धि कर दी है। सीएम नीतीश कुमार ने खुद सोशल मीडिया पर इसकी घोषणा की। यह राशि विधवाओं, वृद्धों और दिव्यांगजनों को जुलाई से मिलने लगेगी।
सरकार का यह फैसला सिर्फ आंकड़ों का फेरबदल नहीं, बल्कि उन बुजुर्गों के जीवन में आशा का दीप जलाने जैसा है, जिन्हें अक्सर समाज और सिस्टम दोनों भूल जाते हैं।
राजनीति से परे अगर देखें तो यह एक मानवीय पहल है – बुजुर्गों और कमजोर तबकों को सम्मान देने की।
