राज्यसभा सांसद विवेक कृष्ण तंखा ने हरी झंडी दिखाकर,नागरिकों को जागरूक करने निकाला जागरूकता रथ...ब्यूरो रिपोर्ट...
जबलपुर।।मध्यप्रदेश बिजली समस्या निवारण प्रकोष्ठ के द्वारा स्मार्ट मीटर को लेकर लगातार विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहा है,जहां नागरिकों को स्मार्ट मीटर से हो रही परेशानी के लिए जागरूक किया जा रहा है।
इसी तारतम्य में जबलपुर में मध्यप्रदेश बिजली समस्या निवारण प्रकोष्ठ के द्वारा जागरूकता रथ निकाला गया है,जिसे राज्यसभा सांसद विवेक कृष्ण तंखा के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया है।यह जागरूकता रथ जबलपुर शहर के नागरिकों को बिजली विभाग की लूट की जानकारी देगा साथ ही स्मार्ट मीटर में किस प्रकार से उपभोक्ताओं को बढ़े हुए बिजली के बिल दिए जा रहे हैं उसको लेकर जागरूक करेगा।
वहीं राज्यसभा सांसद विवेक कृष्ण तंखा ने कहा कि मध्य प्रदेश में विद्युत विभाग के द्वारा स्मार्ट मीटर के नाम पर नागरिकों से लूट की जा रही है।बिजली एक अहम मुद्दा है 2003 में कांग्रेस की सरकार बिजली के कारण गिरी थी पर 20 साल बीत जाने के बाद भी स्थितियां जस की तस बनी हुई है।जहां-जहां ग्रामीण क्षेत्रों तक अभी तक बिजली नहीं पहुंच पाई है वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में पर्याप्त बिजली भी नहीं मिल पा रही है जिससे किसान भी परेशान हो रहे हैं वहीं सरकार बात करती है इंटरनेट से पढ़ाई करने की पर इंटरनेट के लिए भी तो बिजली की आवश्यकता होती है पर ग्रामीण क्षेत्रों तक बिजली की पर्याप्त व्यवस्था सरकार नहीं कर पाई है।