मुख्यमंत्री का ऐलान संकट से किसानों को बचाने के लिए पूरी ताकत झोंक दूंगा...
ब्यूरो रिपोर्ट...
भोपाल।।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने मध्यप्रदेश में अल्प वर्षा को लेकर बड़ी बैठक ली है,जहां उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा, किसानों को संकट से बचाने के लिए पूरी ताकत झोंक दूंगा,3-4 दिन से प्रदेश के किसानों से मिल रहा हूं,ऐसी स्थिति में चैन से नहीं बैठ सकता।नींद नहीं आती है,मैं बैठने वालों में से नहीं हूं।प्रार्थना में बड़ी ताकत होती है,मैं महाकाल मंदिर में भगवान से प्रदेश में बारिश के लिए प्रार्थना करूंगा।साथ ही उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जहां डैम में पानी है,वहां से किसानों को पानी उपलब्ध कराइए।पेयजल एवं निस्तार की व्यवस्था के लिए एक बार आकलन करें,बिजली की डिमांड अपेक्षाकृत बढ़ गई है।मेरा निर्देश है कि जल उपयोगिता समिति की बैठक जल्दी करें।,संकट की स्थिति से निपटने के लिए जो वैज्ञानिक तरीके होंगे उससे किसानों को जागरूक करेंगे एवं मैं खुद किसान भाइयों से अपील भी करूंगा एवं मध्यप्रदेश के कई जिलों में बारिश नहीं होने से सूखे के हालात हैं।जिस वजह से सोयाबीन, मूंगफली,उड़द,मूंग की फसल खराब हो रही है, बैठक में अधिकारियों को सूखा के हालात से निपटने के निर्देश के साथ प्रदेश के जिलों में बारिश की स्थिति,प्रदेश के बांधों में जल की स्थिति,बिजली आपूर्ति, पेयजल की व्यवस्था सहित कई विषयों पर चर्चा की गयी।
मुख्यमंत्री आपातकालीन बैठक में मुख्यमंत्री पीएस मनीष रस्तोगी, किसान कल्याण एवं कृषि विभाग,नगरीय विकास एवं आवास,ऊर्जा, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी,राजस्व,सहकारिता,जल संसाधन विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास,नर्मदा घाटी विकास,उद्यानकी एवं खाद्य संस्करण विभाग प्रमुख सचिवों उपस्थित रहे।