पश्चिम मध्य रेल प्रशासन ने इन गाड़ियों को किया रि-शिड्यूल: जानिए कौन-सी है यह ट्रैन...

पश्चिम मध्य रेल प्रशासन ने इन गाड़ियों को किया रि-शिड्यूल: जानिए कौन-सी है यह ट्रैन...
ब्यूरो रिपोर्ट...

जबलपुर 29 जून।।रेल प्रशासन द्वारा रेल यात्रियों को असुविधा से बचने के लिए सूचित किया जा रहा है कि रेलगाड़ियों के विलंब से पहुंचने के कारण जबलपुर से प्रारम्भ होने वाली ट्रेनों को रि- शिड्यूल करने का निर्णय लिया गया है देर से रवाना किया जा रहा है,जिनकी जानकारी निम्नानुसार है।

(1)दिनांक 29 जून 2023 को प्रारंभिक स्टेशन जबलपुर से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 12160 जबलपुर-अमरावती एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय रात्रि 21:20 बजे की बजाय अब 4 घण्टे देरी से यानी मध्य रात्रि 01:20 बजे जबलपुर से गन्तव्य के लिए रवाना होगी। 

(2)इसी तरह दिनांक 29 जून 2023 को जबलपुर से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 11447 जबलपुर-हावड़ा शक्तिपुंज एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय रात्रि 22:20 बजे की बजाय अब 03 घंटे 10 मिनट देरी से यानी मध्य रात्रि 01:30 बजे जबलपुर से गन्तव्य के लिए रवाना होगी। 

(3) गाड़ी संख्या 11703 रीवा-डॉ.अंबेडकर नगर एक्सप्रेस को अपने निर्धारित समय रात्रि 23:15 बजे की बजाय अब 05 घण्टे 30 मिनट देरी से यानी भोर 04:45 बजे रीवा से गन्तव्य के लिए रवाना होगी। 

यात्रियों से अनुरोध है कि रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस/139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी पता करके रेलवे स्टेशन पर पहुँचे।

Post a Comment

Previous Post Next Post
eaglenews24x7

क्या कहते है सितारे