जबलपुर:विशेष अभियान के तहत आबकारी विभाग की कार्यवाही में 350 पाव देशी मसाला मदिरा जप्त...

विशेष अभियान के तहत आबकारी विभाग की कार्यवाही में 350 पाव देशी मसाला मदिरा जप्त...

ब्यूरो रिपोर्ट...

जबलपुर।।जबलपुर में अवैध मदिरा के विनिर्माण,संग्रहण व विक्रय के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत् कलेक्टर निर्देशन एवं सहायक आबकारी आयुक्त के मार्गदर्शन मेंं कंट्रोल रूम प्रभारी जी.एल मरावी को सूचना प्राप्त हुई थी कि कटनी की ओर से आने वाली रेल गाड़ियों में कुछ लड़के थैले एवं बैग्स में भरकर अवैध शराब जबलपुर लेकर आते है,जो कि स्टेशन के आउटर साइड में उतरते है।

वहीं उक्त सूचना के आधार पर आबकारी के स्टाफ को सादे कपड़ों में रेल्वे स्टेशन पर तैनात किया गया,तभी एक युवक अपने पास दो पान मसाला के बड़े थैले एवं एक पिट्ठू बैग लिए प्लेटफार्म न.6 के बाहर संदिग्ध हालात में किसी वाहन के इंतजार में खड़ा था।तभी उसके थैलो व पिट्ठू बेग की तलाशी ली गई,तब पिट्ठू बैग से 50 पाव देशी मदिरा मसाला एवं दो पान मसाला के थैलों में 300 पाव कुल 350 पाव देशी मसाला मदिरा बरामद किया गया,प्रत्येक पाव में 180 ML के हिसाब से कुल 63 बल्क लीटर देशी मसाला मदिरा बरामद की गयी एवं मौके पर विधिवत कार्यवाही कर आरोपी बंटी बेन को मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(2)के तहत गिरफ्तार कर 14 दिनों की के लिए न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज गया।

इस कार्यवाही के दौरान कन्ट्रोल रूम प्रभारी जी.एल मरावी आबकारी के साथ मुख्य आरक्षक नरेन्द्र सिंह उइके,आबकारी आरक्षक राकेश जादोन,अनुराग शर्मा,दीपचंद राय नगर सैनिक सुनील बेन एवं श्याम सोनकर मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post
eaglenews24x7

क्या कहते है सितारे