अमित शाह का बालाघाट दौरा रद्द:खराब मौसम की वजह से हेलिकॉप्टर को रायपुर से लौटना पड़ा...
ब्यूरो रिपोर्ट...
बालाघाट।।केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का बालाघाट दौरा रद्द हो गया है,उनका हेलिकॉप्टर रायपुर से बालाघाट के लिए उड़ा था,लेकिन खराब मौसम के कारण हेलिकॉप्टर आधे रास्ते से ही वापस लौट गया।बालाघाट में दोपहर बाद अचानक मौसम में बदलाव आने से हल्की-हल्की बूंदाबांदी हुई।
आपको बता दे कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का गुरुवार को बालाघाट का दौरा प्रस्तावित था और वे यहां रोड शो के बाद जनसभा करने वाले थे एवं साथ ही वीरांगना रानी दुर्गावती के बलिदान दिवस पर निकाली जा रही गौरव यात्रा का शुभारंभ भी करने वाले थे।शाह का दौरा रद्द होने के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कार्यक्रम को आगे बढ़ाया।
सीएम शिवराज सिंह ने सभा स्थल पर पहुंचकर लोगों को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का दौरा रद्द होने की जानकारी दी।उन्होंने कहा कि अमित शाह दुर्ग से चले थे।लेकिन रास्ते में बारिश होने और खराब मौसम के कारण उन्हें बीच से ही रायपुर लौटना पड़ा और अमित शाह हमारे बीच फिर कभी आएंगे।
अमित शाह का करीब 2 घंटे तक बालाघाट में रहने का कार्यक्रम था, करीब 15 मिनट तक रोड शो के बाद वे जनसभा को संबोधित करने वाले थे।सभा के बाद अमित शाह का 5.25 पर सिद्ध प्राचीन हनुमान मंदिर जाने का प्रोग्राम था।इसके बाद शाम 6 बजे हेलिकॉप्टर से नागपुर के लिए रवाना होने वाले थे।