कोविड से 25 वर्षीय महिला की मौत...24 घंटे में मिले 4 मरीज...

कोविड से 25 वर्षीय महिला की मौत...24 घंटे में मिले 4 मरीज...

ब्यूरो रिपोर्ट... 

जबलपुर।।जबलपुर जिले में 24 घंटे में 4 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं,वही एक मरीज की कोविड से मौत भी हुई।हालांकि थोड़ी राहत की बात यह है कि आठ मरीजों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया है।वायरोलॉजी लैब से रविवार जारी रिपोर्ट में कोरोना संक्रमण से ग्रसित 4 मरीज की पुष्टि हुई है।जिन्हें होम आइसोलेशन में रखा गया है,जिसके बाद अब जिले में एक्टिव केसों की संख्या 48 हो गई है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.संजय मिश्रा के अनुसार कोरोना वायरस से संक्रमित एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है।जो कि नरसिंहपुर निवासी 25 वर्षीय महिला है,जिन्हें हार्ट से सबंधित पहले से ही परेशानी थी।जिनका इलाज मेडिकल हॉस्पिटल में चल रहा था,वहीं 4 नए मरीज सामने आए है।जिसकी पुष्टि वायरोलॉजी लैब से जारी रिपोर्ट से हुई है,हालांकि 8 मरीज को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज भी किया गया।मरीज को कोविड के सामान्य लक्षण हैं,हालांकि घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रोटोकॉल का पालन किया जाना चाहिए।जिसको लेकर मरीज को होम आइसोलेट किया गया है,दरअसल कोविड के 87 सैंपल लैब भेजे गए थे, जिसमें 4 के कोविड पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई हैं।जिसके बाद अब जिले में उपचाररत पॉजिटिव मरीजों की संख्या 48 पर पहुंच गई हैं।जिले में बीते दो दिनों में करीब 20 पॉजिटिव मरीज मिले हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post
eaglenews24x7

क्या कहते है सितारे