जम्मु-कश्मीर के इस इलाके में मिले असला बारूद,कईं AK-47 राइफल हुए बरामद...

जम्मु-कश्मीर के इस इलाके में मिले असला बारूद,कईं AK-47 राइफल हुए बरामद...

विक्की झा।।आए दिन कश्मीर बॉर्डर पर हम अपराध की वारदात सुनते रहते हैं,पर जब से कश्मीर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर केंद्र सरकार चौंकना हुई है,तभी से कुछ हद तक आतंकी गतिविधियों और घुसपैठ को भारत में आने से रोका जाना संभव हो सका हैं,हाल ही में रिलीज हुई फ़िल्म"कश्मीरी फाइल्स" देखने के बाद जनता भी कश्मीर के मुद्दे को लेकर काफी सतर्क और जागरूक दिखाई देती है।ऐसे में सेना की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सतर्क होना तो बनता है इसी सतर्कता को ध्यान में रखते हुए,सूत्रों के अनुसार सेना और स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप के कुछ समूह ने जम्मू कश्मीर के कई इलाकों में संदिग्ध घरों में जाकर असला बारूद की छानबीन की,जहां पूंछ जिले में नियंत्रण रेखा के साथ एक गांव से कई सारे हथियार और गोला बारूद बरामद किए गए,जहां सुरक्षा एजेंसियों के हाथ 2 AK 47 राइफल,एक 223 बोर की AK आकार की बंदूक,1 चीनी पिस्टल,1 चीनी पिस्तौल मैगजीन,63 AK-47 राउंड,4 चीनी पिस्तौल राउंड बरामद किए गए।


भारत के बॉर्डर और आंतरिक सुरक्षा को बनाए रखने के लिए जरूरी है कि हर भारतीय नारी नागरिक देश के हित में फैसले करें पर इस तरह के हथियारों का अवैध रूप से घर में रखना किसी भी तौर से देश के हित का फैसला नहीं है ऐसे में देखना काफी दिलचस्प होगा जम्मू-कश्मीर पुलिस प्रशासन इस पर कैसी प्रतिक्रिया दिखाइए।इससे पहले भी जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में छापामारी के दौरान असला बारूद बरामद किए जाते हैं यह सारे असला बारूद अधिकतर बॉर्डर के उस पार से सेना को चकमा देकर बॉर्डर के इस पार लाए जाते हैं, देश के विकास में यह एक सबसे बड़ी बाधा का विषय है जल्द से जल्द इसका हल केंद्र सरकार और जम्मू कश्मीर प्रशासन को निकालना होगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post
eaglenews24x7

क्या कहते है सितारे