पैरामेडिकल कालेज के नाम पर करोड़ो की ठगी कैसे,जानने के लिये पढ़े पूरी खबर....

पैरामेडिकल कालेज के नाम पर करोड़ो की ठगी कैसे,जानने के लिये पढ़े पूरी खबर....

उत्तरप्रदेश।।पैरामेडिकल कालेज के नाम पर करोड़ो का ठगी का मामला सामने आया है,जहाँ एक पैरामेडिकल कालेज के प्रबंधक ने फर्जी पैरामेडिकल कालेज खोल कर सैकड़ो बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है और उसका पता तब लगा जब बच्चों ने अपना-अपना सर्टिफिकेट लेकर नौकरी के लिये किया आवेदन.

दरअसल पूरा मामला जनपद कुशीनगर के हाटा शहर में स्थित जननी पैरामेडिकल नर्सिंग साइंस इंस्टिट्यूट का है,जहाँ सैकड़ों बच्चो ने ए.एनम, जीएम,डी.एम.एल.टी इत्यादि कोर्स के लिए अपना नामांकन करवाया था,जहां इंस्टिट्यूट के द्वारा छात्रों से मोटी फिस दो-दो लाख रुपये वसूली गई थी।लेकिन उसके इस फर्जीवाड़े का खुलासा उस समय हुआ जब कुछ बच्चों ने नौकरी के लिये आवेदन किया,वही एक बच्ची नोकरी में सलेक्ट तब जांच उपरांत जब उसे पता चला कि उसका सर्टिफिकेट फर्जी है तब उसके पैरों तले जमीन खिसक गई,यह बात जंगल मे आग की तरह फैल गई।सैकड़ो बच्चे अगले ही दिन कालेज जा पहुँचे,तब तक केंद्र प्रबंधक केंद्र पर ताला जड़ कर फरार हो गया।तभी सभी छात्र-छात्राये ने ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट हाटा का घेराव किया।तब ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट ने बच्चों को यह आश्वासन को दिया कि न्याय जरूर मिलेगा और केंद्र के प्रबंधक पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जायेगी।किन्तु महीनों बीत जाने के बाद भी जब केंद्र प्रबंधक प्रशासन के पकड़ से दूर है यह सब देखते हुये।दर्जनों छात्र-छात्राओं ने जिलाधिकारी कार्यालय पर अनिश्चित काल धरना के लिये पहुँच गये,जिसे देख कोतवाली पडरौना का भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहले से ही मौजूद था।वही दर्जनों छात्र-छात्राओं का आक्रोश देख  सदर एसडीएम मौके पर पहुँच कर सभी की बाते सुनी और जल्द से जल्द कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।एसडीएम के इस आदेश पर बच्चे तत्काल अपने-अपने घर को लौट गये किन्तु यह धमकी देते हुये गये की अगर केंद्र प्रबंधक पर जल्द से जल्द कार्यवाही नही हुई एवं उनके पैसे वापिस नही मिले तो जल्द ही जिलाधिकारी कार्यालय पर अनिश्चित कालीन धरना दिया जाएगा.....



Post a Comment

Previous Post Next Post
eaglenews24x7

क्या कहते है सितारे