जेल का पहरी निकला गाजा तस्कर...कैसे जानने के लिये पढ़े पूरी खबर...

जेल का पहरी निकला गाजा तस्कर...कैसे जानने के लिये पढ़े पूरी खबर...

जबलपुर।।नेताजी सुभाषचंद्र बोस सेन्ट्रल जेल में उस समय हड़कंप मच गया,जब नाइट शिफ्ट में ड्यूटी के लिए पहुँचे एक जेल प्रहरी की सर्चिंग की गई तो उसके पास से लगभग गांजे की 5 से 10 पुड़िया मिली।सूत्रों के अनुसार पकड़े जाने के बाद प्रहरी ने चैकिंग स्टाफ से विवाद करते हुए भागने का प्रयास किया,लेकिन प्रहरी भागने में असफल रहा।चैकिंग स्टाफ ने पूरे घटनाक्रम की वीडियोग्राफी कर अधिकारियों को इसकी जानकारी दी।चूंकि जेल परिसर में जो कैमरे लगे हुए है वो जेल मुख्यालय से लिंकअप हैं,इसलिए इस मामले ने बड़ा तूल पकड़ा।मौके पर भोपाल जेल मुख्यालय से तत्काल जबलपुर जेल अधीक्षक सहित सभी जिम्मेदार अधिकारियों को पहुँचने के निर्देश दिए,और देर रात से सुबह तक चली कार्रवाई के बाद जेल प्रहरी पर मामला दर्ज कर उसे ड्यूटी से बर्खास्त किया गया और विभागीय जाँच के आदेश जारी किए।यदि हम सूत्रों की माने तो जेल के अंदर गांजे की एक पुड़िया लगभग ₹1000 रुपए में बिकती है...

वहीं इस मामले में जेल अधीक्षक अखिलेश तोमर ने बताया जेल के अंदर-बाहर आने-जाने के लिए चाहे वह बंदी हो या कर्मचारी हो उन सब के लिये हर गेटों में चेकिंग प्वाइंट बनाए गए हैं और ड्यूटी के दौरान जो भी पहरी चेंज होते तब उसके बाद जिस किसी की पहरी की ड्यूटी होती है उसकी चेकिंग कर ड्यूटी के लिए ड्यूटी पॉइंट पर भेजा जाता है हमें ज्ञात हुआ चेकिंग के दौरान रात्रि ड्यूटी में राजेंद्र राठौड़ की जब चेकिंग की गई तो उसके पास से कुछ गांजे की पुड़िया बरामद हुई उसे तत्काल में सस्पेंड कर विभागीय जांच बिठाई गई एवं हमने सैनिक कल्याण बोर्ड में यह जानकारी भेजी कि पहरी को सैनिक कल्याण बोर्ड से जो भी लाभ मिल रहा है उसको उस लाभ से वंचित किया जाये....

Post a Comment

Previous Post Next Post
eaglenews24x7

क्या कहते है सितारे