पुलिस को करता था फेक कॉल क्यों...? जाने मामला क्या है...

पुलिस को करता था फेक कॉल क्यों...? जाने मामला क्या है...


आखिर क्या वजह थी की एक व्यक्ति बार-बार क्यों पुलिस को फेक कॉल किया करता था....

जबलपुर।।आपको बता दें की इस अनजान व्यक्ति ने महाराष्ट्र पुलिस के कंट्रोल रूम में फोन लगाकर कहा मुंबई के विभिन्न जगहों पर आतंकवादी हमला एवं बम ब्लास्ट होने वाला है।महाराष्ट्र पुलिस ने इस अनजान व्यक्ति का कॉल एवं लोकेशन ट्रेस की तो महाराष्ट्र पुलिस को मालूम चला कि इस व्यक्ति की लोकेशन जबलपुर की है तब महाराष्ट्र पुलिस ने जबलपुर पुलिस से संपर्क किया।तो जबलपुर पुलिस तुरंत ही इस अनजान व्यक्ति के लिए अलर्ट हो गई, जबलपुर पुलिस ने जब इस नंबर की जांच की तो इस नंबर की लोकेशन थाना संजीवनी नगर अंतर्गत गंगानगर की मिली।तब थाना संजीवनी नगर पुलिस ने सरगर्मी से तलाश करते हुऐ इस लोकेशन तक पहुंची।तो फिर उस जगह पर पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर थाने लाकर सख्ती से पूछताछ की तो इस व्यक्ति ने अपना नाम जितेश ठाकुर बताया।

वही इस मामले में नगर पुलिस अधीक्षक गोरखपुर संभाग आलोक शर्मा ने बताया यह व्यक्ति शराब पीने का आदि है जो कि शराब के नशे में आये दिन फेक कॉल करता रहता है पहले भी इस व्यक्ति के द्वारा सीएम हेल्पलाइन एवं डायल हंड्रेड में फेक कॉल लगाकर परेशान किया करता था लेकिन फिलहाल थाना संजीवनी नगर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसे न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा....

Post a Comment

Previous Post Next Post
eaglenews24x7

क्या कहते है सितारे