मध्यप्रदेश पूर्व विद्युत कंपनी लिमिटेड बेलखेड़ा सहित 5 विद्युत उपकेंद्र मे आउट सोर्स के लगभग 35 कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर क्यों..?पढ़े पूरी खबर...

मध्यप्रदेश पूर्व विद्युत कंपनी लिमिटेड बेलखेड़ा सहित 5 विद्युत उपकेंद्र मे आउट सोर्स के लगभग 35 कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर क्यों..?पढ़े पूरी खबर...

जबलपुर।।जबलपुर के बेलखेड़ा विद्युत उप केंद्र के अंतर्गत आने वाले केंद्र पिपरिया कलां, मेरेगांव,कुसली,करहैया एवं बेलखेड़ा केंद्रों में 35 कर्मचारी कार्यरत हैं जिनमें कोई कंप्यूटर ऑपरेटर है तो कोई बिल वितरण करता है कई कर्मचारी लाइनमैन के साथ फील्ड पर रहते हैं जिनमें से सभी हड़ताल पर चले गए हैं कर्मचारियों का कहना है कि मुंबई की क्रिस्टल कंपनी ने ठेका लिया है जो समय पर भुगतान नहीं करती हाल में ही 2 माह से वेतन ना मिलने से कर्मचारी नाराज हैं जबकि पूर्व में ही एक पत्र भेजा गया था इसके बाद भी अभी तक इनकी सैलरी नहीं भेजी गई कर्मचारियों का यह भी कहना है कि हम ब्याज से पैसा लेकर अपना घर चला रहे हैं ऐसा कब तक करेंगे जिसको लेकर आज पूर्ण रूप से काम बंद हो गया है तथा बेलखेड़ा में सुबह से लाइट बंद है वहीं खेतों की लाइट ना होने से पानी का संकट गहराता जा रहा है क्षेत्र मे आने वाले 70 गांव हो सकते हैं ब्लैकआउट विद्युत केंद्र बेलखेड़ा में आए दिनों विद्युत कर्मियों की कमी बनी रहती है लाइनमैन होने के बाद भी विद्युत बंद पड़ी है कर्मचारियों का कहना है कि यह अनिश्चितकालीन हड़ताल है वही कर्मचारियों को सुरक्षा के लिहाजे से ना जूते मिलते हैं ना हेलमेट और भी कई चीजें हैं जो कंपनी से नहीं दी जाती जिससे आए दिन  घटनाएं हो रही हैं हाल में ही एक विद्युत कर्मी को करंट लगने से अभी भी मेडिकल कॉलेज जबलपुर में जिंदगी और मौत से जूझ रहा है लेकिन उसे देखने कंपनी का कोई अधिकारी नहीं पहुंचा साथियों का कहना है कि हम लोग चंदा करके उसका इलाज करा रहे हैं विभाग से उसे अभी तक कोई राहत राशि नहीं दी गई तब तक हम काम पर नहीं लौटेंगे जब तक हमें सैलरी नहीं मिल जाती अब देखना यह होगा कि कर्मचारी कब तक हड़ताल पर डटे रहते हैं....

Post a Comment

Previous Post Next Post
eaglenews24x7

क्या कहते है सितारे