वर्तमान में कोरोना की स्थिति के मद्देनजर साँसद खेल महोत्सव स्थगित....
जबलपुर।।जबलपुर में कोरोना की वर्तमान स्थिति और बढ़ते प्रभाव के मद्देनजर आगामी 12 जनवरी से जबलपुर संसदीय क्षेत्र में आयोजित होने वाले साँसद खेल महोत्सव को स्थगित करने का निर्णय लिया गया है।साँसद राकेश सिंह ने इस संदर्भ में बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर खेल के प्रति बच्चो और युवाओ में जागरूकता लाने और खेलो को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जबलपुर में साँसद खेल महोत्सव का आयोजन स्वामी विवेकानंद जयंती 12 जनवरी से नेताजी सुभाषचंद्र बोस जयंती 23 जनवरी तक 12 दिवसीय साँसद खेल महोत्सव का आयोजन किया गया था,जिसकी सारी तैयारियां पूर्ण हो चुकी थी और आयोजन में आमंत्रित अतिथियों की सहमति भी मिल गई थी किन्तु देश के कई राज्यो के साथ मध्यप्रदेश के शहरों में भी कोरोना का संक्रमण पुनःतेजी से बढ़ रहा है और जबलपुर में भी इसके संक्रमित मिल रहे है और जन सुरक्षा व स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुए हमने साँसद खेल महोत्सव को आगामी समय के लिए स्थगित किया है।