प्रधान आरक्षक बने सच्चे समाजसेवी सड़क के खराब गड्ढे को किया सही....

प्रधान आरक्षक बने सच्चे समाजसेवी सड़क के खराब गड्ढे को किया सही....

जबलपुर।।जबलपुर की खराब सड़कों पर भले ही नगर निगम ध्यान ना दें पर इस ओर ध्यान गया है एक पुलिस कर्मचारी का जिसने की जबलपुर शहर की सड़कों पर गड्ढे भरने का काम किया है,खास बात यह है कि इस पुलिसकर्मी ने यह काम अपने अधिकारियों के निर्देश पर नहीं बल्कि स्वयं के बुद्धि विवेक पर किया है यही वजह है कि प्रधान आरक्षक के इस कार्य के लिये जबलपुर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा ने न सिर्फ तारीफ की बल्कि उनका सम्मान भी किया है,दरअसल कार्यवाहक प्रधान आरक्षक प्रदीप सिंह ट्रैफिक पुलिस में तैनात हैं और वह यह हमेशा देखते थे कि खराब सड़कों के चलते दुर्घटनाएं हो रही हैं,लिहाजा उन्होंने स्वयं के विवेक से काम करते हुए दीनदयाल चौराहे के मुख्य मार्ग में खुदे हए गड्डो को फावड़ा के माध्यम से भरना शुरू कर दिया,बीते कई दिनों तक वह अपनी ड्यूटी के साथ-साथ यातायात को सुचारू करने के लिए गड्ढे भरने का काम करते रहे।

वहीं पुलिस अधीक्षक ने कार्यवाहक प्रधान आरक्षक प्रदीप सिंह की सच्ची देशभक्ति और जन सेवा को देखते हुए पुष्प गुच्छ भेंट करते हुए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है,वही इस मौके पर पुलिस अधीक्षक के अलावा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवेश सिंह बघेल,एसडीओपी श्रुतकुर्ति सोमवंशी और डीएसपी मधुकर चौकीकर भी मौजूद थे........



Post a Comment

Previous Post Next Post
eaglenews24x7

क्या कहते है सितारे