विवेक तंखा ने प्रेसवार्ता का आयोजन कर विवादित बयानों को लेकर भारतीय जनता पार्टी पर तंज कसा....

विवेक तंखा ने प्रेसवार्ता का आयोजन कर विवादित बयानों को लेकर भारतीय जनता पार्टी पर तंज कसा....

जबलपुर।।जबलपुर स्तिथ अपने निवास स्थान पर वरिष्ठ अधिवक्ता राज्यसभा सांसद विवेक तंखा ने बताया प्रेस वार्ता के दौरान कि ओबीसी आरक्षण 25%प्रतिशत कांग्रेस पार्टी सन 1994 में लेकर आई हुई थी जिसको कांग्रेस पार्टी ने 30 साल तक चलाया एवं सुरक्षित रखा लेकिन 30 वर्ष के बाद भाजपा इस आरक्षण को सुरक्षित नहीं रख पा रही है आपको बता दें की फरवरी में एक डिविजन बेंच में फैसला हुआ था शायद जिसकी जानकारी भाजपा को नहीं है लेकिन उनके एजी ऑफिस में इसकी जानकारी है की 50%प्रतिशत ओबीसी आरक्षण नहीं कर सकते हैं यह रूलिंग में है लेकिन हम लोगों ने सन 1994 में 25% प्रतिशत ओबीसी को दे दिया था लेकिन भाजपा में ना कोई देखने वाला है ना कोई समझने वाला है भाजपा में सिर्फ एक ही चीज करती है कि तंखा साहब पर आरोप लगाओ और कांग्रेस पर आरोप लगाओ ताकि भाजपा का वोट बैंक बन सके लेकिन ओबीसी वर्ग समझदार है कि भाजपा अपनी राजनीति वोटों के लिए करती है वही वरिष्ठ अधिवक्ता विवेक तंखा ने बताया मेरे द्वारा 10 करोड़ का मानहानि का दावा भाजपा पार्टी पर किया गया है जिसमें सच का सच झूठ का झूठ सामने आ जाएगा....

Post a Comment

Previous Post Next Post
eaglenews24x7

क्या कहते है सितारे