शासन से मिली छूट का बंदियो ने उठाया गलत फायदा,जाने आखिर मामला क्या है...

शासन से मिली छूट का बंदियो ने उठाया गलत फायदा,जाने आखिर मामला क्या है...

जबलपुर।।नेताजी सुभाष चंद्र बोस केंद्रीय कारागार से अस्थाई पैरोल में छुटे 20 बंदी पैरोल बंदियो को जो समय अवधि दी गई थी केंद्रीय कारागार में वापस आने की उस समय सीमा में वापिस नहीं आये जिसकी जानकारी केंद्रीय कारागार के अधिकारियों ने पुलिस अधीक्षक दी जिसके चलते पुलिस अधीक्षक के द्वारा किया गया एक टीम का गठन जो कि पैरोल पर छूटे फरार कैदियों की तलाश कर उन्हें भेजेगी जेल की सलाखों के पीछे......


सही मायने में क्या अर्थ होता है अस्थाई पैरोल का आईये जानें :-


यदि किसी अपराध में कोई जेल में एक बड़ा समय काटता है साथ ही उसका जेल नियमानुसार अच्छा आचरण होता है जिसकी वजह जेल विभाग से अस्थायी रूप से कुछ समय के लिये उसे मुक्त किया जाता,जो कि वह समय एक निश्चित अवधि के लिए होता है।

वहीं इस मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल प्रसाद खाण्डेल ने बताया कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस केंद्रीय कारागार से पैरोल पर छूटे 20 कैदियों की लिस्ट मिली है जो कि फरार हो चुके हैं जिन्हें तलाश कर पकड़ने के लिए एक टीम का गठन किया गया है और वह टीम इन फरार कैदियों की पतासाजी करते हुए गिरफ्तार करेगी और फिर से जेल में इन कैदियों को भेजा जाएगा।


Post a Comment

Previous Post Next Post
eaglenews24x7

क्या कहते है सितारे